लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2013: आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ

By रामदीप मिश्रा | Published: January 18, 2019 05:27 AM2019-01-18T05:27:27+5:302019-01-18T05:27:27+5:30

सीएम गहलोत ने गुरुवार को आरक्षित सूची के इन अभ्यर्थियों को विभाग आवंटन कर शीघ्र नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। इस निर्णय से लम्बे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे इन अभ्यर्थियों को राहत मिली है।

Rajasthan Clerk Grade-II: Clearance of Appointment of Reserved List Candidates | लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2013: आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ

लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2013: आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2013 की आरक्षित सूची के वंचित 917 अभ्यर्थियों को अब जल्द ही नियुक्ति मिलेगी। सीएम गहलोत ने गुरुवार को आरक्षित सूची के इन अभ्यर्थियों को विभाग आवंटन कर शीघ्र नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। इस निर्णय से लम्बे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे इन अभ्यर्थियों को राहत मिली है।

अब इन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्रों पर आगामी कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित विभागों द्वारा इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र जारी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 2013 में आरक्षित सूची में चयनित इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया विगत कई माह से लंबित थी। 

आरएएस-2018 मुख्य परीक्षा बढ़ सकती है आगे

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2018 के संबंध में छात्रों की मांग एवं न्यायिक प्रकरणों को देखते हुए मंत्रिमण्डल द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आरएएस-2018 मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग को अनुशंषा करेगी। मंत्रिमण्डल द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में समयबद्ध परीक्षाओं का आयोजन हो, इस हेतु सभी अड़चनों को समय पर समुचित रूप से निस्तारित किये जाने के प्रभावी प्रयास किये जाएंगे। 

Web Title: Rajasthan Clerk Grade-II: Clearance of Appointment of Reserved List Candidates

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे