रेलवे में इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में बदलाव, जानें नए नियम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 19, 2018 10:26 PM2018-02-19T22:26:06+5:302018-02-20T01:50:02+5:30

भारतीय रेल मंत्रालय ने लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए अधिकत आयु सीमा निर्धारित किया है।

Railway: upper age limit Increased for ALP Technician Level 1 | रेलवे में इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में बदलाव, जानें नए नियम

रेलवे में इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में बदलाव, जानें नए नियम

रेलवे में नौकरी के इच्छुक वालों के लिए रेल मंत्रालय ने एक खुशखबरी दी है। रेल मंत्रालय ने रेलवे के कई विभाग के पदों की आयु सीमा निर्धारित की है। यह जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने एक ट्वीट कर  जानकारी दी है। रेल मंत्रालय ने असिसटेंट लोको पॉयलट व टेक्निशियन पोस्ट के लिए अनारक्षित के लिए 30 साल, ओबीसी व नॉन क्रीमी लेयर के लिए 33 साल और एसी एटी के लिए 38 साल निर्धारित की है। 


इससे ऐसे हजारों लाभार्थियों को फायदा होगा जो 2014 की भर्ती के मानदंड की तुलना में ऊपरी आयु सीमा में स्लेश के खिलाफ निरंतर विरोध कर रहे थे। इससे पहले यह अनारक्षित के लिए 28 वर्ष आयु थी। मंत्रालय द्वारा दी गई यह आयु 1 जुलाई 2018 से लागू की जाएगी। 

मंत्रालय ने लेवल 1 पदों के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 31 साल कर दिया है वहीं, लेवल 1 पदों के योग्य होने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 38 वर्ष है। 

बता दें कि 9 फरवरी को रेल मंत्रालय ने आयु सीमा के मुद्दे पर स्पष्ट किया था कि असिसेंट लोकोपायलट और टेकनीशियन भर्ती के लिए अधिकतम सीमा 27 साल की आयु के लोग भर सकते थे। लेकिन रेल मंत्रालय ने 3 फरवरी 2015 तक 3 साल तक की छूट दी थी।

Web Title: Railway: upper age limit Increased for ALP Technician Level 1

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे