रेलवे में 8619 पदों पर वैकेंसी, 59 लाख लोगों ने किया आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 16, 2019 08:58 PM2019-01-16T20:58:07+5:302019-01-16T20:58:07+5:30

भारतीय रेलवे के सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने सिपाही के जिन 8619 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की, उनमें 4403 पद पुरुषों के लिए हैं। वहीं, 4216 पद महिलाओं के लिए थे।

railway protection force recruitment 2019: 8619 Post vacancy | रेलवे में 8619 पदों पर वैकेंसी, 59 लाख लोगों ने किया आवेदन

रेलवे में 8619 पदों पर वैकेंसी, 59 लाख लोगों ने किया आवेदन

रेलवे सुरक्षा बल में सिपाही पद पर हो रही भर्ती के लिए रेलवे में बम्पर वैकेंसी निकली है। रेलवे सुरक्षा बलों में सिपाही के कुल 8619 पद हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक रेलवे को इन पदों के लिए ही 59 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। 

भारतीय रेलवे के सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने सिपाही के जिन 8619 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की, उनमें 4403 पद पुरुषों के लिए हैं। वहीं, 4216 पद महिलाओं के लिए थे। इस आवेदन रुषों ने 49 लाख 93 हजार 711 आवेदन किए हैं तो वहीं नौ लाख 29 हजार 441 महिलाएं हैं। 

इसी तरह सब इंस्पेक्टर के 1120 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी।  1120 में से  पुरुषों के लिए 819 और महिलाओं के लिए 301 पद थे। इसके लिए आवेदन 14 लाख 29 हजार 805 आए थे। इसमें दो लाख 22 हजार से अधिक महिलाएं थी तो 12 लाख से अधिक पुरुषों ने आवेदन भेजे थे। रेलवे सूत्रों का कहना है कि इन आवेदनों के आधार पर कम्पयूटर बेस्ड टेस्ट लिया गया है। 

Web Title: railway protection force recruitment 2019: 8619 Post vacancy

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे