RAC कांस्टेबल भर्ती 2018: लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के नये टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी

By रामदीप मिश्रा | Published: September 8, 2018 05:26 AM2018-09-08T05:26:56+5:302018-09-08T05:26:56+5:30

बताया गया है कि 15 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक मापतौल और दक्षता के लिए प्रवेश-पत्र राजस्थान पुलिस विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिए हैं। 

rac constable recruitment 2018 download here pet admit card | RAC कांस्टेबल भर्ती 2018: लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के नये टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी

RAC कांस्टेबल भर्ती 2018: लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के नये टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी

जयपुर, 08 सितंबरः अगर आपने 13वीं बटालियन, आर.ए.सी. (जेल सुरक्षा) चैनपुरा जयपुर की कॉन्स्टेबल भर्ती-2018 के परीक्षा में भाग लिया था और लिखित परीक्षा पास कर ली है तो अब आप अब शारीरिक परीक्षा के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल, विभाग ने इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया और दिशा निर्देश जारी किए है।    

बताया गया है कि 15 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक मापतौल और दक्षता के लिए प्रवेश-पत्र राजस्थान पुलिस विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिए हैं। 

13वीं बटालियन, आर.ए.सी. (जेल सुरक्षा) के कमाण्डेन्ट रघुवीर सैनी ने बताया कि शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 10 से 15 सितंबर 2018 तक सुबह 5 बजे से प्रताप यादव स्टेडियम, चित्रकूट, जयपुर, राजस्थान के प्रांगण में होगी।

उन्होंने बताया कि उक्त भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा में सफल समस्त अभ्यर्थियों एवं कानि. बैण्ड अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे अपने समस्त आवश्यक मूल दस्तावेज मय स्वयं द्वारा सत्यापित फोटो प्रति (02 प्रतियों में), 02 मूल फोटो पहचान-पत्र, लिखित परीक्षा का मूल प्रवेश-पत्र एवं राजकीय प्राधिकृत चिकित्सक का आरोग्य फिटनेस प्रमाण-पत्र इत्यादि  अपने साथ लेकर सुब 5 बजे प्रताप यादव स्टेडियम, चित्रकूट, जयपुर में समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Web Title: rac constable recruitment 2018 download here pet admit card

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे