बिहार-झारखंड में अंतिम चरण पर सेना बहाली की तैयारी, जनवरी-फरवरी में होगी लिखित परीक्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2019 10:55 AM2019-11-18T10:55:47+5:302019-11-18T10:55:47+5:30

यह भर्तियां झारखंड और उत्तर बिहार के आठ जिलों के लिए चक्कर मैदान में होने वाली है। हालांकि परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

Preparation for army reinstatement in Bihar-Jharkhand on final stage, written test to be held in January-February | बिहार-झारखंड में अंतिम चरण पर सेना बहाली की तैयारी, जनवरी-फरवरी में होगी लिखित परीक्षा

बिहार-झारखंड में अंतिम चरण पर सेना बहाली की तैयारी, जनवरी-फरवरी में होगी लिखित परीक्षा

बिहार-झारखंड में होने वाली सेना बहाली की तैयारी अंतिम चरण में है। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के बाद जिन अभ्यार्तियों का चयन होगा वो लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। यह लिखित परीक्षा जनवरी और फरवरी में आयोजित कराई जाएगी। 

हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भर्तियां झारखंड और उत्तर बिहार के आठ जिलों के लिए चक्कर मैदान में होने वाली है। हालांकि परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट की मानें तो बहाली शुरू होने के बाद लिखित परीक्षा की तरीख की घोषणा की जाएगी।

वहीं, रिपोर्ट में सेना भर्ती बोर्ड (एआरओ) के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास के मुताबिक सिपाही फॉर्मा की लिखित परीक्षा चक्कर मैदान में होगी। यह बहाली बिहार-झारखंड के युवकों के लिए है। सामान्य बहाली में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के युवा शामिल होंगे।

बता दें कि सेना की लिखित परीक्षा एक घंटे की होती है। इसमें जनरल नॉलेज, जनरल स्टडी, मैथ और साइंस के विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। चयनित युवकों को परीक्षा के लिए ओएमआर दिया जाता है।

Web Title: Preparation for army reinstatement in Bihar-Jharkhand on final stage, written test to be held in January-February

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे