ईपीएफओ का दावा, सितंबर में दी गई रिकॉर्ड 9.73 लाख जॉब, पर मिली किसे?

By भाषा | Published: November 21, 2018 03:58 AM2018-11-21T03:58:12+5:302018-11-21T03:58:12+5:30

 कर्मचारियों का रिकार्ड लगातार अद्यतन होता रहता है। आने वाले महीनों में यह आंकड़े और बेहतर हो सकते हैं।

PFO claims, in September, 9.73 lakh jobs, who got it? | ईपीएफओ का दावा, सितंबर में दी गई रिकॉर्ड 9.73 लाख जॉब, पर मिली किसे?

ईपीएफओ का दावा, सितंबर में दी गई रिकॉर्ड 9.73 लाख जॉब, पर मिली किसे?

इस साल सितंबर में पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा 9.73 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। यह संख्या सितंबर 2017 के बाद किसी एक माह में दिये गये रोजगार में सबसे ज्यादा है। एक साल पहले सितंबर में 4.11 लाख लोगों को काम पर रखा गया। भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ द्वारा वेतन रजिस्टर पर जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

ईपीएफओ के सितंबर 2017 से सितंबर 2018 की 13 माह की अवधि के जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कुल 79.48 लाख लोगों को भविष्य निधि सामाजिक सुरक्षा योजना के साथ जोड़ा गया। इससे यह पता चलता है कि इस दौरान 79.48 लाख लोगों को रोजगार मिला। 

इससे पहले इस साल मार्च में केवल 2.36 लाख लोगों को ही ईपीएफओ योजना में शामिल किया गया। यह संख्या इन 13 माह में सबसे कम रही। 

सितंबर महीने में ईपीएफओ की भविष्य निधि योजना में जुड़ने वाले 2.69 लाख लोग 18 से 21 साल की आयु वर्ग के रहे जबकि 2.67 लाख 22 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के रहे। 

ईपीएफओ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि ये आंकड़े अनंतिम हैं। कर्मचारियों का रिकार्ड लगातार अद्यतन होता रहता है। आने वाले महीनों में यह आंकड़े और बेहतर हो सकते हैं।

Web Title: PFO claims, in September, 9.73 lakh jobs, who got it?

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी