OSCB Recruitment 2020: लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: May 10, 2020 12:13 PM2020-05-10T12:13:01+5:302020-05-10T12:13:01+5:30

देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर ओडिशा स्टेट कॉपरेटिव बैंक (OSCB) ने 786 पदों पर मंगाए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है।

Odisha State Cooperative Bank OSCB Recruitment 2020 has extended the date | OSCB Recruitment 2020: लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

OSCB Recruitment 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsओडिशा स्टेट कॉपरेटिव बैंक (OSCB) ने 786 पदों पर मंगाए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 31 मई कर दी है।पहले इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को 10 मई थी।

OSCB Recruitment 2020: देशव्यापी लॉकडाउन के चलते ओडिशा स्टेट कॉपरेटिव बैंक (OSCB) ने बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के 786 पदों पर मंगाए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 31 मई कर दी है। पहले इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को 10 मई थी।

पदों का विवरण

-असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-2             267
-बैंकिंग असिस्टेंट ग्रेड-2             485
-सिस्टम मैनेजर                        34 

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों का स्नातक होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यताएं पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सभी पदों के लिए 21 वर्ष और अधिकत आयु 32 वर्ष पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

आवेदन प्रक्रिया

ओडिशा स्टेट कॉपरेटिव बैंक (OSCB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आगे दी गई नोटिफिकेशन जरूर देखें। किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। 

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

सैलरी

-असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-2 के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को 9,300 रुपए से 34,800 रुपए के बीच सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा जीपी, डीए और अन्य तरह के अलाउंस के लिए 4200 रुपए अलग से मिलेंगे।
      
-बैंकिंग असिस्टेंट ग्रेड-2  के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को 5,200 रुपए से 20,200 रुपए के बीच सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा जीपी, डीए और अन्य तरह के अलाउंस के लिए 2000 रुपए अलग से मिलेंगे।  

-सिस्टम मैनेजर के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को 9,300 रुपए से 34,800 रुपए के बीच सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा जीपी, डीए और अन्य तरह के अलाउंस के लिए 4200 रुपए अलग से मिलेंगे।

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Web Title: Odisha State Cooperative Bank OSCB Recruitment 2020 has extended the date

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे