NEET 2019: ओडिशा में 20 मई को होंगे नीट के एग्जाम, फोनी तूफान के कारण हुई थी रद्द

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2019 06:17 PM2019-05-06T18:17:38+5:302019-05-06T18:17:38+5:30

फोनी तुफान के कारण ओडिशा में स्थगित नीट की परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह एग्जाम 20 मई को आयोजित की जाएगी।

National Eligibility cum Entrance Test (NEET) 2019 exam in Odisha will be held on 20th May | NEET 2019: ओडिशा में 20 मई को होंगे नीट के एग्जाम, फोनी तूफान के कारण हुई थी रद्द

NEET 2019: ओडिशा में 20 मई को होंगे नीट के एग्जाम, फोनी तूफान के कारण हुई थी रद्द

फोनी तुफान के कारण ओडिशा में स्थगित नीट की परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह एग्जाम 20 मई को आयोजित की जाएगी। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ओडिशा में आए फोनी तूफान के कारण नीट की परीक्षा तय रद्द कर दी गई थी

ओडिशा में नीट की परीक्षा 5 मई को होनी थी। इससे पहले हायर एजुकेशन के सेक्रेटरी आर. सुब्रमण्यम ने मीडिया को बताया था कि फ़ानी साइक्लोन के कारण राज्य में सरकार की मिशनरी राहत कार्यों लगी हुई है इसलिए परीक्षा को टाल दिया गया है. उनके मुताबिक, जल्द ही नए तारीखों का एलान कर दिया जायेगा। 

एम्स पीजी की परीक्षा भी हुई थी रद्द 

इसके साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान ने ट्वीट करते हुए बताया, 'एम्स पीजी परीक्षा 5 मई को निर्धारित है. चक्रवात फोनी के । कारण एम्स दिल्ली, भुवनेश्वर में परीक्षा केंद्र रद्द कर रहा है। भुवनेश्वर में परीक्षा रद्द होने से प्रभावित छात्रों के लिए स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही एक और परीक्षा आयोजित की जायेगी।

ऐसी ख़बरें आई थी कि फ़ानी तूफ़ान के कारण एम्स भुवनेश्वर की छत उड़ गई थी।

Web Title: National Eligibility cum Entrance Test (NEET) 2019 exam in Odisha will be held on 20th May

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे