मोदी सरकार का दावा, कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए इंजीनियरिंग के 4 लाख से अधिक छात्रों को मिली नौकरियां

By भाषा | Published: July 15, 2019 03:11 PM2019-07-15T15:11:30+5:302019-07-15T15:13:29+5:30

लोकसभा में रामचरण बोहरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में निशंक ने यह भी कहा कि 2018-19 में एआईसीटीई से संबद्ध संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले 4,00,823 छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी मिली।

Modi government claims 4 lakhs engineering students gets jobs through campus placement | मोदी सरकार का दावा, कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए इंजीनियरिंग के 4 लाख से अधिक छात्रों को मिली नौकरियां

मोदी सरकार का दावा, कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए इंजीनियरिंग के 4 लाख से अधिक छात्रों को मिली नौकरियां

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा कि देश में शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में इंजीनियरिंग में स्नातक होने वाले चार लाख से अधिक युवाओं को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए नौकरियां हासिल हुईं।

लोकसभा में रामचरण बोहरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में निशंक ने यह भी कहा कि 2018-19 में एआईसीटीई से संबद्ध संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले 4,00,823 छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी मिली।

उन्होंने यह भी बताया कि इसी शैक्षणिक अवधि में आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई पूरी करने वाले 17,946 युवाओं का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ।

उधर, सदन में एक सवाल के जवाब में निशंक ने कहा कि उद्योग क्षेत्र की मांग के मुताबिक इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में बदलाव किए जा रहे हैं और छात्रों को रोजगार पाने के लिए अधिक योग्य बनाने के लिए भी काउंसलिंग सहित कई कदम उठाए गए हैं। 

Web Title: Modi government claims 4 lakhs engineering students gets jobs through campus placement

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे