LIC AAO भर्ती 2019: 590 रिक्त पदों के लिए भर्ती, यहां जानिए क्या है आवेदन का तरीका और शर्तें

By नियति शर्मा | Published: March 4, 2019 04:35 PM2019-03-04T16:35:39+5:302019-03-04T16:35:39+5:30

लाइफ इश्योरेंस ऑफ इंडिया ने  असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 590 रिक्त पदों की घोषणा की हैं। इस पद के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त  इंस्टीट्यूशन से बैचलर डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। इस परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थी को 32,795 से 55,335 के बीच वेतन व भत्ते प्राप्त होगें।

LIC AAO recruitment 2019: Hiring for 590 posts age limit, criteria and pay scale | LIC AAO भर्ती 2019: 590 रिक्त पदों के लिए भर्ती, यहां जानिए क्या है आवेदन का तरीका और शर्तें

LIC AAO भर्ती 2019: 590 रिक्त पदों के लिए भर्ती, यहां जानिए क्या है आवेदन का तरीका और शर्तें

Highlightsइस परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थी को 32,795 से 55,335 के बीच वेतन व अन्य भत्ते भी प्राप्त होगेंजनरल केटेगैरी अभ्यर्थीयों के लिए यह फार्म 600 रुपये व आरक्षित वर्गों (SC/ ST/ PwBD)के लिए यह फार्म 100रुपये का होगाइस फार्म को भरने के लिए आवेदक को एल आई सी की ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर 22 मार्च 2019 से पहले आवेदन करना होगा

LIC AAO recruitment 2019: लाइफ इश्योरेंस ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) के 590 रिक्त पदों के लिए भर्ती की घोषणा की हैं। इस पद के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। 

चयनित अभ्यर्थी को 32,795 से 55,335 के बीच वेतन व भत्ते प्राप्त होगें। पिछले दो-तीन सालों से एएओ भर्ती से संबंधित कई नकली घोषणाए प्रकाशित होती आयी हैं। आखिरी बार इस परीक्षा का नोटिफिकेशन एलआईसी की वेबसाइट पर दिसंबर 2015 को रीलीज किया गया था और लिखित परीक्षाएं 5, 6, 12 और 13 मार्च 2016 को आयोजित की गई थी। 

एल आई सी, एएओ भर्ती 2019 विवरण:

कुल पद: 590

पद के अनुसार भर्तियां

AAO (Generalist): 350

AAO (IT): 150

AAO (CA): 50

AAO (Actuarial): 30

AAO (Rajbhasa): 10

AAO (Generalist) के लिए शैक्षणिक योग्यता: इस पद के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। 

AAO (IT): इस पद के आवेदन के लिये अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजिनियरींग इन कम्पयूटर साइंस, (IT)आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमसीए (MCA)व (MSC)एमएससी (कम्पयूटर साइंस) में डिग्री प्राप्त होना चाहिए।

AAO (Chartered Accountant): इस पद के लिए अभ्यर्थी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से बैचलर होना जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थी का Institute of Chartered Accountants of India से फाइनल एग्जाम़ पास किया होना जरूरी है। अभ्यर्थी को Institute of Chartered Accountants of India का सदस्य होना जरूरी है।

AAO (Actuarial): इस पद के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से बैचलर किया हो और अभ्यर्थी ने The Institute of Actuaries of India / Institute and Faculty of Actuaries, UK से CT1, CT5 और अन्य चार परीक्षाएं पास की हो (कुल 6 परीक्षाएं मार्च 1, 2019 तक दे दी हो)। 

AAO (Rajbhasha): हिंदी/ हिंदी अनुवाद में पोस्ट ग्रेजुएशन। साथ ही ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय या फिर अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन मास्टर डिग्री और साथ में बैचलर डिग्री में हिंदी अनिवार्य है। 

आयु सीमा: अभ्यर्थी की उम्र 21- 30 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आधिकारिक अधिसूचना के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

पे-स्केल: इस परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थी को 32,795 से 55,335 के बीच वेतन व अन्य भत्ते भी प्राप्त होगें।

आवेदन शुल्क: अभ्यर्थी जो जनरल केटेगैरी से आते है उन्हें इस फार्म के 600 रुपये व आरक्षित वर्गों (SC/ ST/ PwBD) को इस फार्म के 100 रुपये देने होगें।

Web Title: LIC AAO recruitment 2019: Hiring for 590 posts age limit, criteria and pay scale

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे