खुशखबरी: सिक्योरिटी स्क्रीनर्स में 372 पदों पर निकलीं वैकेंसी, इस तरह से करें प्रतियोगी आवेदन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 29, 2018 02:02 PM2018-11-29T14:02:14+5:302018-11-29T14:02:14+5:30

एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एएआईसीएलएएस) ने वैकेंसी निकली हैं।

jobs opportunity for 372 posts of security screeners | खुशखबरी: सिक्योरिटी स्क्रीनर्स में 372 पदों पर निकलीं वैकेंसी, इस तरह से करें प्रतियोगी आवेदन

खुशखबरी: सिक्योरिटी स्क्रीनर्स में 372 पदों पर निकलीं वैकेंसी, इस तरह से करें प्रतियोगी आवेदन

एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एएआईसीएलएएस) ने वैकेंसी निकली हैं। यहां पर सिक्युरिटी स्क्रीनर्स के पदों पर कुल 372 पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर निकली हैं। देश अलग अलग स्टेशनों पर इसकी नियुक्ति की जाएगी। वे ही उम्मीवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं जो उस राज्य के निवासी होंगे या फिर जहां स्टेशन स्थित हैं वहां रहते होंगे।  डाक के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।वहीं,  डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 है। आइए जानते हैं कैसे आवेदन करें-

 कुल पद - 372

स्टेशन के अनुसार पदों का विवरण

मदुरई, पद - 32        तिरुपति, पद : 20
रायपुर, पद - 20        उदयपुर, पद : 20
रांची, पद :-20           वडोदरा, पद : 20 
इंदौर, पद - 38          अमृतसर, पद : 52
मंगलौर, पद - 38      भुवनेश्वर, पद : 38
अगरतला, पद - 22    पोर्ट ब्लेयर, पद : 22
चंडीगढ़, पद -30    

योग्यता- इसके लिए प्रतियोगी का किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। नए पैटर्न वाला एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस ) का 12 दिन का सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। प्रतियोगी को स्थानीय भाषा के अलावा हिन्दी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा- 1 दिसंबर 2018 को अधिकतम 45 वर्ष। अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी - 25,000 से 30,000 रुपये तक 

चयन प्रक्रिया क्या होगी- एविएशन सिक्योरिटी सर्टिफिकेट धारकों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।  बिना एविएशन सिक्योरिटी सर्टिफिकेट वाले योग्य उम्मीदवारों का फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट/ लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क - 500 रुपये।  एससी/ एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा।  डीडी, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए। साथ ही  डीडी के पीछे आवेदक अपना नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। 

वेबसाइट (https://aaiclas-ecom.org) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर ‘कॅरियर’ सेक्शन पर क्लिक करें। 

यहां भेजे आवेदन-चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक एंड एयरलाइन अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड, एएआई कॉम्प्लेक्स, दिल्ली फ्लाइंग क्लब रोड, सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्ली-110003

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि - 15 दिसंबर 2018

वेबसाइट - https://aaiclas-ecom.org

Web Title: jobs opportunity for 372 posts of security screeners

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे