दिल्ली सरकार ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली नौकरियां, लेकिन अप्लाई करने की आखिरी तारीख है बेहद नजदीक  

By रामदीप मिश्रा | Published: November 8, 2019 01:36 PM2019-11-08T13:36:19+5:302019-11-08T13:36:19+5:30

दिल्ली सरकार ने निकाली भर्तियों पर उम्मीदवार 13 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।

Job in delhi: government of delhi project assistant recruitment, job for 10th pass | दिल्ली सरकार ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली नौकरियां, लेकिन अप्लाई करने की आखिरी तारीख है बेहद नजदीक  

Demo Pic

Highlightsनौकरी करने की सोच रहे 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार ने कई पदों पर नौकरियां निकाली हैं, जिनके लिए 10वीं पास छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं।

नौकरी करने की सोच रहे 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल दिल्ली सरकार ने कई पदों पर नौकरियां निकाली हैं, जिनके लिए 10वीं पास छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं उनके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और आवेदन किए जा रहे हैं। हालांकि आवेदन करने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक है।

पदों की संख्याःदिल्ली सरकार कुल 28 पदों पर भर्तियां करने जा रही है।

पदों का विवरणः जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं उनमें प्रोजेक्ट असिस्टेंट, जिला कोर्डिनेटर्स, पीओन, डीईओ, प्रोजेक्ट एसोसिएट, अकाउटेंट के पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता

प्रोजेक्ट असिस्टेंटः इस पद के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट या फिर सोशल साइंसेज व न्यूट्रिशन में होना चाहिए। साथ ही साथ न्यूनतम 2 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।

जिला कोर्डिनेटर्सः  कंप्यूटर साइंस या आईटी में ग्रेजुएशन होना चाहिए और 2 साल का अनुभव आवश्यक है।

पीऑनः इस पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना आवश्यक है।

डीईओः  उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए।

प्रोजेक्ट एसोसिएटः कंप्यूटर साइंस या आईटी में ग्रेजुएशन अनिवार्य है। साथ ही साथ 2 साल का अनुभव जरूरी है।

अकाउटेंटः इसके लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है और कम से कम 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है।

सैलरी का विवरण

प्रोजेक्ट असिस्टेंटः 16858 रुपये।

जिला कोर्डिनेटर्सः 30000 रुपये।

पीऑनः 15296 रुपये।

डीईओः 16858 रुपये।

प्रोजेक्ट एसोसिएटः 25000 रुपये।

अकाउटेंटः 30000 रुपये।

आवेदन की तारीखः इन पदों के लिए 6 नवंबर, 2019 से आवेदन शुरू हो गए हैं। 

आवेदन की आखिरी तारीखः उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की प्रक्रियाः उम्मीदवार को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.wcddel.in पर लॉगइन करना होना, जिसके बाद वे आवेदन कर सकते हैं।

Web Title: Job in delhi: government of delhi project assistant recruitment, job for 10th pass

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे