12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्तियां, आज अप्लाई करने की अंतिम तारीख

By रामदीप मिश्रा | Published: December 30, 2018 01:52 PM2018-12-30T13:52:26+5:302018-12-30T13:52:26+5:30

भारतीय नौसेनका के जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं उन पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

indian navy recruitment: apply for 2500 sailors posts and today is last date | 12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्तियां, आज अप्लाई करने की अंतिम तारीख

12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्तियां, आज अप्लाई करने की अंतिम तारीख

सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय नौसेना ने कई पदों पर भर्तियां की जारी रही हैं। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। हालांकि भारतीय नौसेनका के जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं उन पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का नामः सेलर ऑफ सीनियर सेकंडरी (नाविक) 

पदों की संख्याःभारतीय नौसेना ने 2500 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा में केमेस्ट्री, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की हो।

आयु सीमाः इच्छुक उम्मीदवार की उम्र  01 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के बीच होनी चाहिए।

आवेदन फीसः सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए 205 रुपये फीस रखी गई है, जबकि एसी/एसटी उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं करनी पड़ेगी।

चयन प्रक्रियाः इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा पर होगा, जोकि शारीरिक योग्यता परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। 

सैलरीः 21,700 से  69,100 रुपये के बीच होगी।

आवेदन की अंतिम तारीखः 30 दिसंबर, 2018 है।

ऐसे करें अप्लाईः इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉगइन कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। 

Web Title: indian navy recruitment: apply for 2500 sailors posts and today is last date

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे