नौकरियों के लिए 2018 रहेगा 'लकी', बढ़ेंगे अवसर- जानिए क्यों?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 12, 2018 06:51 PM2018-02-12T18:51:40+5:302018-02-12T18:52:09+5:30

इंडिया स्किल की रिपोर्ट का पांचवा एडिशन इंडिया स्किल रिपोर्ट 2018 को पेश किया गया है। जिसके मुताबिक 2018 बेरोजगारों के लिए खुशी लाने वाला हो सकता है।

india skills report 2018: organisations across sectors expect 10 15 percent hiring | नौकरियों के लिए 2018 रहेगा 'लकी', बढ़ेंगे अवसर- जानिए क्यों?

नौकरियों के लिए 2018 रहेगा 'लकी', बढ़ेंगे अवसर- जानिए क्यों?

देश की बढ़ती आबादी के साथ तेजी से युवाओं के बेराजगारी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। बढ़ते बेरोजगार को रोकने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।  हाल ही में केंद्र सरकार ने आम बजट में कहा कि वह युवाओं को नौंकरी देंगे, लेकिन नौंकरी के नाम पर पकौड़े तलने पर राजनीति भी हो रही। जिसके बाद कई तरह के सवाल सामनें हैं कि आखिर एक आम आदमी को सरकार कब नौकरी देगी। 

ऐसे में  इंडिया स्किल की रिपोर्ट का पांचवा एडिशन इंडिया स्किल रिपोर्ट 2018 को पेश किया गया है। जिसके मुताबिक 2018 बेरोजगारों के लिए खुशी लाने वाला हो सकता है। इस रिपोर्ट की मानें तो इस साल यानी 2018 में नौकरियों के अवसर में 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा होगा। पिछले सालों के मुकाबके इस साल लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीदें ज्यादा हैं।

क्या कहता है 2017 का आंकड़ा

बीते साल 2017 में नौकरियों के अवसर में गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद से केंद्र सरकार लगातार सवालों के  घेरे में हैं। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में 2017 जैसा माहौल नहीं रहेगा कारोबार के लिए बेहतर हो रहे सेंटिमेंट के बीच कम्पनियां इस साल खूब नई भर्तियां करेंगी।

रोजगार के योग्य लोग

इस समय देश में करीब 45.6% युवा रोजगार के योग्य हैं। जो कि बीते पांच सालों की तुलना में सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं। वहीं, पिछले साल 2017 ये ये प्रतिशत संख्या 40.44  थी। फिलहाल इस रिपोर्ट को तैयार करने में पूरे  देश की करीब120 से ज्यादा बड़ी कम्पनियों और करीब 5,10,000 नौकरी योग्य लोगों को शामिल किया गया है। जिसके बाद ही इस रिपोर्ट को पेश किया गया है।


वहीं, यह सर्वे पीपुलस्ट्रॉन्ग, कौशल मूल्यांकन फर्म व्हीबॉक्स के साथ पीयरसन, सीआईआई, एआईसीटीई, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और एआईयू ने एक साथ किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में आने वाले समय में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई),रोबोटिक्स और डाटा एनालिटिक्स में भी नौकरियों के नए अवसर युवाओं को मिल सकते हैं। अगर राज्यों के हिसाब से बेराजगारी देखी जाए तो  पिछले कुछ सालों में रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर दिल्ली, गुजरात और आंध्र प्रदेश में रहे हैं। जबकि भारत के आईटी हब बेंगलुरू रोजगार के मामले में आकर्षित कर रहा है। वहीं रोजगार के लिहाज से बेंगलुरु टॉप पर रहा। ऐसे  में अब देखना होगा कि 2018 वाकई में बेरोजगारों के लिए भाग्यशाली सिद्ध होती है या नहीं।

Web Title: india skills report 2018: organisations across sectors expect 10 15 percent hiring

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी