India Post Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2019 04:54 PM2019-06-08T16:54:03+5:302019-06-08T16:54:03+5:30

इंडिया पोस्ट ने दिल्ली, झारखंड और हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल में कुल 1735 पदों की भर्तियां कराने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर कर सकते हैं।

India Post Recruitment 2019, post office vacancy agent recruitment indian postal service recruitment himachal, jharkhand, delhi | India Post Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन

India Post Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन

इंडिया पोस्ट कई पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। दरअसल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों के लिए शाखा पोस्टमास्टर (BPM),सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों के लिए भर्ती कराएगा। 

इंडिया पोस्ट ने दिल्ली, झारखंड और हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल में कुल 1735 पदों की भर्तियां कराने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर 5 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून से ही शुरू हो चुकी है। अगर आप 10वीं पास है तो आप भी 

जानिए वैकेंसी की पूरी डिटेल

पदों की संख्या- 1735

पद का नाम पद का नाम - ग्रामीण डाक सेवकों (GDS)
सर्कल का नाम- 
झारखंड सर्किल - 804 पद
एचपी सर्कल - 757 पद
दिल्ली सर्कल - 174 पद

शैक्षिणक योग्यता
- इंडिया पोर्ट की ग्रामीण डाक सेवक के लिए इच्छुक उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। 
- उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ जिस सर्कल के लिए अप्लाई कर रहा है वहां की स्थानीय भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। 

आयु- 18 से 40 साल

वेतन- बता दें कि TRCA स्लैब में आवेदकों को 4 घंटे प्रति लेवल 1 के लिए न्यूनतम TRCA दी जाएगी
BPM- 12,000 रुपए 
ABPM या Dak Sevak - 10,000 रुपए

TRCA स्लैब में 5 घंटे/लेवल 2 के लिए न्यूनतम TRCA

BPM - 14,500 रुपए 

ABPM या Dak Sevak - 12,000 रुप


महत्वपूर्ण तिथि

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत: 6 जून 2019
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत: 13 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2019

English summary :
India Post is going to recruit several posts. An official notification has been issued for this. India Post will recruit the posts of Rural Postal Servants (GDS) for posts of Branch Postmasters (BPM), Assistant Branch Postmaster (ABPM) and Postal Service.


Web Title: India Post Recruitment 2019, post office vacancy agent recruitment indian postal service recruitment himachal, jharkhand, delhi

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे