IBPS ने निकाली यूपी, बिहार सहित पांच राज्यों में बंपर भर्तियां, ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 16, 2018 01:55 PM2018-09-16T13:55:18+5:302018-09-16T13:56:42+5:30

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) इन राज्यों में कुल 7275 बैंक क्लर्क की वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो होनी है। अभ्यर्थी विशेष जानकारी आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in  से ले सकते हैं।  

ibps.in IBPS Recruitment in five states, including UP, Bihar, these are the last date for applying |  IBPS ने निकाली यूपी, बिहार सहित पांच राज्यों में बंपर भर्तियां, ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि

 IBPS ने निकाली यूपी, बिहार सहित पांच राज्यों में बंपर भर्तियां, ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि

नई दिल्ली, 16 सितंबर: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने यूपी, बिहार से सहित पांच राज्यों में बंपर भर्तियों का ऐलान कर दिया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) इन राज्यों में कुल 7275 बैंक क्लर्क की वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो होनी है। 

बता दें IBPS ने यूपी में सबसे ज्यादा 944 पदों की वैकेंसी निकाली है। वहीं, तमिलनाडु के लिए 792 और महाराष्ट्र के लिए 772 पदों की वैकेंसी है। बिहार में सिर्फ 178 पद हैं। वहीं झारखंड में 110 पदों पर बहाली होगी। अभ्यर्थी विशेष जानकारी आईबीपीएस की वेबसाइटwww.ibps.in  से ले सकते हैं।  

18 सितंबर से आवेदन होंगे शुरू

IBPS ने बैंक क्लर्क के पद पर 18 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे जो 10 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अलावा फॉर्म जमा करने की शुल्क 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन जमा कराया जा सकता है।

इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीख दिसंबर में चार दिन 8, 9, 15 और 16 तक तय की गई है। एडमिट कार्ड नवंबर में जारी होंगे। 20 जनवरी 2019 को मुख्य परीक्षा होगी। अप्रैल 2019 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 18 राष्ट्रीय बैंक भाग ले रहे हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Web Title: ibps.in IBPS Recruitment in five states, including UP, Bihar, these are the last date for applying

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे