आज जारी हो सकते हैं IBPS Clerk Prelims 2018 के रिजल्ट, घोषणा जल्द

By मेघना वर्मा | Published: January 2, 2019 11:46 AM2019-01-02T11:46:49+5:302019-01-02T11:46:49+5:30

IBPS (Institute Of Banking personnel selection) clerk prelims results 2018:आपको बता दें 2017 में 29 दिसंबर को रिजल्ट आ गए थे। आईबीपीएस क्लर्क की आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हुई थी और 10 अक्टूबर को खत्म हो गई थी।

ibps clerk prelims result 2018 may be released today | आज जारी हो सकते हैं IBPS Clerk Prelims 2018 के रिजल्ट, घोषणा जल्द

आज जारी हो सकते हैं IBPS Clerk Prelims 2018 के रिजल्ट, घोषणा जल्द

इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन के लिए हुई परीक्षाओं के रिजल्ट अब किसी भी समय घोषित हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क के परिणाम जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में ही घोषित किए जा सकते हैं। पहले ये बताया जा रहा था कि सोमवार को इसके परिणाम आ सकते हैं मगर सोमवार को इसे जारी नहीं किया गया।

अब उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द से जल्द इसे जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। इसकी परीक्षाएं दो चरणों में आठ और नौ दिसंबर और 15 और 16 दिसंबर को आयोजित की गई थीं। इसके माध्यम से अलग-अलग बैंकों में 7275 क्लर्क रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी। 

आपको बता दें 2017 में 29 दिसंबर को रिजल्ट आ गए थे। आईबीपीएस क्लर्क की आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हुई थी और 10 अक्टूबर को खत्म हो गई थी। इसके परिणाम उस साल 29 दिसंबर को घोषित कर दिए गए थे।

वहीं इस साल के परिणाम भी 2018 की 31 दिसंबर को रिलीज हो जाना था मगर किन्ही कारणों से ये अभी तक रिलीज नहीं हो पाया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये रिजल्ट आज जारी किए जा सकते हैं।  

English summary :
ibps prelims results 2018: Let's tell you that results came in 2017 on December 29. The applications process of IBPS clerk started on September 18 and ended on October 10.


Web Title: ibps clerk prelims result 2018 may be released today

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे