HDFC बैंक बना रहा है तमिलनाडु में विस्तार की योजना, बढ़ेगी 1,500 नई नौकरियों की संभावना

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 28, 2020 07:51 PM2020-01-28T19:51:19+5:302020-01-28T19:51:19+5:30

बैंक ने राज्य में 1.51 लाख करोड़ के कारोबार का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उसकी हिस्सेदारी नौ प्रतिशत हो गई है। तमिलनाडु में बैंक के कुल कारोबार में 89,000 करोड़ रुपये का कर्ज और 62,000 करोड़ रुपये की जमा राशि शामिल है।

HDFC Bank is planning to expand in Tamil Nadu, likely to increase 1,500 new jobs | HDFC बैंक बना रहा है तमिलनाडु में विस्तार की योजना, बढ़ेगी 1,500 नई नौकरियों की संभावना

HDFC बैंक बना रहा है तमिलनाडु में विस्तार की योजना, बढ़ेगी 1,500 नई नौकरियों की संभावना

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने तमिलनाडु में विस्तार की योजना बनाई है। इसके तहत राज्य में 125 नई शाखाएं खोली जाएंगी। इसके साथ ही दो साल में राज्य में बैंक का शाखा नेटवर्क 400 तक पहुंच जायेगा। एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख आर सुरेश ने संवादाताओं से कहा कि नई शाखाओं को खोलने से राज्य में करीब 1,500 नई नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

सुरेश ने कहा कि बैंक ने राज्य में 1.51 लाख करोड़ के कारोबार का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उसकी हिस्सेदारी नौ प्रतिशत हो गई है। तमिलनाडु में बैंक के कुल कारोबार में 89,000 करोड़ रुपये का कर्ज और 62,000 करोड़ रुपये की जमा राशि शामिल है।

कुमार ने कहा, "हम तमिलनाडु के दूरदराज इलाकों में विश्व-स्तरीय बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रतिबद्धता को साबित करने के लिए हमारी योजना 125 शाखाएं खोलने की योजना है।" उन्होंने कहा, "नई शाखाओं से बैंक राज्य में 1,000 से 1,500 नई नौकरियां सृजित करेगा। मौजूदा समय में राज्य में बैंक में 7,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।"

Web Title: HDFC Bank is planning to expand in Tamil Nadu, likely to increase 1,500 new jobs

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी