हरियाणा में एक हजार आयुष सहायकों और 22 आयुष कोचों की होगी भर्ती, अनिल विज ने की घोषणा

By विनीत कुमार | Published: June 30, 2020 11:23 AM2020-06-30T11:23:06+5:302020-06-30T11:23:06+5:30

हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि जल्द ही राज्य में 1000 आयुष सहायकों की भर्ती की जाएगी। साथ ही आयुष कोचों की भी भर्ती होनी है। ये भर्तियां संविदा के आधार पर होंगी।

Haryana recruitment 2020 jobs in Haryana thousand AYUSH assistants and 22 AYUSH coaches to be recruited | हरियाणा में एक हजार आयुष सहायकों और 22 आयुष कोचों की होगी भर्ती, अनिल विज ने की घोषणा

हरियाणा में एक हजार आयुष सहायकों की होगी भर्ती: अनिल विज (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा में 1000 आयुष सहायकों की होगी भर्ती, होनी चाहिए 18 से 35 साल के बीच की उम्रराज्य में 22 आयुष कोच की भर्ती भी संविदा के अधार पर की जाएगी, हर जिले में तैनाती

हरियाणा में एक हजार आयुष सहायकों की भर्ती होगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में योग को लोकप्रिय बनाने के लिए एक हजार आयुष सहायकों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। विज ने साथ ही कहा कि इनके आलावा 22 आयुष कोच की भर्ती भी संविदा के अधार पर राज्य की विभिन्न योगशालाओं में की जाएगी। 

विज ने ये साफ किया कि चयन प्रक्रिया में उस गांव या आसपास के गांव के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पर योगशाला स्थित होंगे। अनिल विज ने बताया कि आयुष सहायक के तौर पर 18 से 35 साल के उम्मीदवारों की भर्ती होगी और 11 हजार रुपये महीना मानदेय दिया जाएगा। 

आयुष सहायकों क्या होनी चाहिए योग्यता

अनिल विज ने कहा कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग में डिप्लोमा होना चाहिए।

विज ने कहा कि 22 आयुष कोचों की भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से नियमित तौर पर की जाएगी। हालांकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती होने तक आयुष कोचों की भर्ती चयन आयोग ऑउटसोर्स नीति के तहत की जाएगी और इन्हें 20 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। 

इन सभी कोच को हर जिले में तैनात किया जाएगा। इनकी आयु सीमा 21 से 42 वर्ष होगी। इनका कार्य योग की शिक्षा देना, आयुष सहायको को प्रशिक्षण देना आदि होंगे।

English summary :
Haryana recruitment 2020: One thousand Ayush assistants will be recruited in Haryana. State Health Minister Anil Vij announced on Monday. He said that to make yoga popular in Haryana, one thousand AYUSH assistants will be recruited on contract basis.


Web Title: Haryana recruitment 2020 jobs in Haryana thousand AYUSH assistants and 22 AYUSH coaches to be recruited

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे