EPFO ASO Final Results 2019: ईपीएफओ ने जारी किए असिस्टेंट ऑफिसर के रिजल्ट, epfindia.gov.in पर ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2019 06:00 PM2019-11-27T18:00:06+5:302019-11-27T18:00:06+5:30

EPFO ASO Final Results 2019: ईपीएफओ एएसओ की दूसरे चरण की परीक्षा 7 (नवंबर 2019) को आयोजित की गई थी।इसके लिए कुल 240 रिक्तियों की घोषणा हुई थी।

EPFO ASO Final Result 2019: EPF Releases Result for Assistant Recruitment at epfindia.gov.in | EPFO ASO Final Results 2019: ईपीएफओ ने जारी किए असिस्टेंट ऑफिसर के रिजल्ट, epfindia.gov.in पर ऐसे करें चेक

यह संगठन भारत सरकार के श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय के अंतर्गत आता है।  

Highlightsईपीएफओ ने एएसओ की भर्ती  के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है।सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) की भर्ती  के लिए रिजल्ट मंगलवार (26 नवंबर) को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का चयन सीधे तौर पर हो जाएगा। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यह संगठन भारत सरकार के श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय के अंतर्गत आता है।  

बता दें कि ईपीएफओ एएसओ की दूसरे चरण की परीक्षा 7 (नवंबर 2019) को आयोजित की गई थी।इसके लिए कुल 240 रिक्तियों की घोषणा हुई थी। ईपीएफओ एएसओ की पहले चरण की परीक्षा में कुल 3049 उम्मीदवारों ने पास किया था 

EPFO ASO Final Result 2019:  ईपीएफओ एएसओ की भर्तीयों का रिजल्ट ऐसे देखें-

- सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर लिखे अंग्रेजी में मिसलेनियस क्लिक करें।
- यहां आपको पांचवें नम्बर पर अंग्रेजी में रिक्रूटमेंट पर क्लिक करने बाद के बाद पास हुए अभ्यर्थियों का नाम दिखने लगेगा।
-आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड या इसका प्रिंट आउट भी कर सकते हैं।  

Web Title: EPFO ASO Final Result 2019: EPF Releases Result for Assistant Recruitment at epfindia.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे