इंजीनियर डिग्री धारकों में बेरोजगारी की स्थिति बेहद खराब, पार्किंग अटेंडेंट की नौकरी के लिए लगा रहे हैं लाइन

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 29, 2020 05:16 PM2020-02-29T17:16:14+5:302020-02-29T17:16:14+5:30

पार्किंग अटेंडेंट की नौकरियों के लिए 1,400 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इनमें से 70% से अधिक आवेदक ग्रेजुएशन वाले हैं। साथ ही 50% से अधिक इंजीनियर हैं, जो शहर में इंजीनियरों के बीच बेरोजगारी के स्तर को दर्शाते है।

Engineer degree holders are hired for the job of parking attendant | इंजीनियर डिग्री धारकों में बेरोजगारी की स्थिति बेहद खराब, पार्किंग अटेंडेंट की नौकरी के लिए लगा रहे हैं लाइन

इंजीनियर डिग्री धारकों में बेरोजगारी की स्थिति बेहद खराब, पार्किंग अटेंडेंट की नौकरी के लिए लगा रहे हैं लाइन

Highlightsपार्किंग अटेंडेंट के पदों के लिए 1,000 से अधिक लोगों को काम पर रखा गया है। पार्किंग अटेंडेट की जॉब के लिए शैक्षिक योगग्‍यता SSLC (सेकेंडरी स्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट) मांगी गई थी।

भारत में बेरोजगारी की खराब हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब इंजीनियर डिग्री धारक पार्किंग अटेंडेंट नौकरी के लिए लाइन लगा रहे हैं। द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में पार्किंग अटेंडेंट की नौकरियों के लिए 1,400 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इनमें से 70% से अधिक आवेदक ग्रेजुएशन वाले हैं। साथ ही 50% से अधिक इंजीनियर हैं, जो शहर में इंजीनियरों के बीच बेरोजगारी के स्तर को दर्शाते है।

आपको बता दें कि पार्किंग अटेंडेट की जॉब के लिए शैक्षिक योगग्‍यता SSLC (सेकेंडरी स्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट) मांगी गई थी। SSLC सर्टिफिकेट 10वीं पास करने पर मिलता है। अभी तक पार्किंग अटेंडेंट का काम आर्मी से रिटायर हुए 10वीं पास लोग कर रहे थे, लेकिन अब सोमवार से इंजीनिय‍रिंग डिग्री धारक पार्किंग की व्‍यवस्‍था करते हुए नजर आएंगे।

द हिंदू को दिए इंटरव्यू में एक छात्र ने कहा, "मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है। रियर एस्‍टेट इंडस्‍ट्री के हालात की वजह से मेरे पास नौकरी नहीं है।"

आपको बता दें कि पार्किंग अटेंडेंट के पदों के लिए 1,000 से अधिक लोगों को काम पर रखा गया है। वे सोमवार से काम शुरू करेंगे। गुरुवार को रिपन बिल्डिंग्स का दौरा करने वाले कई इंजीनियरों ने कहा कि वे पार्किंग अटेंडेंट की नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे थे क्योंकि वे बेरोजगार थे।

Web Title: Engineer degree holders are hired for the job of parking attendant

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे