विनिर्माण में तेजी से बढ़े रोजगार के मौके, जुलाई से सितंबर के दौरान पैदा हुए 1,36,000 अवसर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 13, 2018 11:58 AM2018-03-13T11:58:43+5:302018-03-13T11:58:43+5:30

आंकड़ों की बात करें तो सितंबर तिमाही में होटल, रेस्तरा सूचना प्रौद्योगिकी और बीपीओ (BPO) क्षेत्र, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार सृजन में कमी आई है।  

During April and June Quarter of 2017 64,000 Jobs Increased in India | विनिर्माण में तेजी से बढ़े रोजगार के मौके, जुलाई से सितंबर के दौरान पैदा हुए 1,36,000 अवसर

विनिर्माण में तेजी से बढ़े रोजगार के मौके, जुलाई से सितंबर के दौरान पैदा हुए 1,36,000 अवसर

नई दिल्ली, 13 मार्च: श्रम ब्यूरो की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 अप्रैल और जून के बीच 64,000 नए रोजगार पैदा हुए थे वहीं इससे पहले साल 2016 की तिमाही रिपोर्ट में यह संख्या 32,000 थी। बताया जा रहा है कि पिछले साल सितंबर तिमाही में संगठित क्षेत्र में रोजगार के 136,000 अवसर पैदा हुए जो जून तिमाही की तुलना में दोगुना है। 

अगर आंकड़ों की बात करें तो सितंबर तिमाही में होटल, रेस्तरा सूचना प्रौद्योगिकी और बीपीओ (BPO) क्षेत्र, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार सृजन में कमी आई है।  वहीं शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ 21,000 नौकरियां पैदा हुई इसके अलावा जून तिमाही में यह संख्या 99,000 थी। इसी तरह स्वास्थ्य क्षेत्र में 11,000 नौकरियां पैदा हुईं।

सितंबर तिमाही के विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के 89,000 अवसर पैदा हुए इसके साथ ही जून तिमाही में 87,000 नौकरियां चली गई थीं। इससे पहले साल 2016 में सितंबर तिमाही में 24,000 नौकरियों का सृजन हुआ था और सितंबर तिमाही में निर्माण क्षेत्र में 22,000 नौकरियां चली भी गईं थी।  जून तिमाही में 10,000 नौकरियां पैदा हुई थीं।  सितंबर 2017 तिमाही में 1,000 नौकरियां चली गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रम मंत्रालय में वरिष्ठ श्रम एवं रोजगार सलाहकार बी एन नंदा ने बताया कि निर्माण क्षेत्र में नई नौकरियों के सृजन में कमी के मौसमी कारण हैं। 

Web Title: During April and June Quarter of 2017 64,000 Jobs Increased in India

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी