Delhi Forest Guard Recruitment 2020: 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए निकली वैकेंसी, आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 15, 2020 02:21 PM2020-02-15T14:21:11+5:302020-02-15T14:21:11+5:30

इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी तक रात 11:59 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 12 और 13 मार्च 2020 है।

Delhi Forest Guard Recruitment 2020: Vacancy for 10th pass people, apply before 16 February | Delhi Forest Guard Recruitment 2020: 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए निकली वैकेंसी, आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी

Delhi Forest Guard Recruitment 2020: 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए निकली वैकेंसी, आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी

दिल्ली सरकार ने फॉरेस्ट गार्ड के लिए 226 वैकेंसी निकाली हैं। ये भर्तियां फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट रेंजर और वाइल्डलाइफ गार्ड के पदों पर की जाएंगी। पहले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी थी लेकिन अब यह बढ़ाकर 16 फरवरी कर दी गई है।

इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी तक रात 11:59 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 12 और 13 मार्च 2020 है। जानिए किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकली हैं।

फॉरेस्ट गार्ड
इस पोजिशन पर 211 भर्तियां होनी हैं। इसमें अनारक्षित 88 पद हैं। फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी की जानकारी होना अनिवार्य है।

पुरुषों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए। साथ ही महिलाओं की उम्र मिनिमम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों को चार घंटे में 25 किलोमीटर चलना होगा और महिलाओं को 16 किमी पैदल चलना होगा। इन पदों के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तय की गी है और अधिकतम 27 वर्ष। वेतनमान 5,200 से 20,200 रुपए रखा गया है। साथ ही ग्रेड पे 2000 रुपए निर्धारित किया गया है।

वाइल्डलाइफ गार्ड
इस पोजिशन के लिए 11 भर्तियां होनी हैं, जिनमें से 4 पद अनारक्षित हैं। वाइल्डलाइफ गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। इस पोजिशन के लिए वेतनमान 18,000 से 56,900 रुपए रखा गया है।

फॉरेस्ट रेंजर
फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए 4 पद खाली हैं। इसमें अनारक्षित के लिए 3 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञान के विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है।

फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिये पुरुषों की लंबाई कम से कम 163 होनी चाहिए। महिलाओं की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को चार घंटे में 25 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 16 किमी पैदल चलना होगा। इन पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। वेतनमान 35,400 से 1,12,400 रुपए निर्धारित किया गया है

इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://forest.delhigovt.nic.in पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

Web Title: Delhi Forest Guard Recruitment 2020: Vacancy for 10th pass people, apply before 16 February

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे