शिक्षक दिवस पर CM योगी का खास तोहफा, 97 हजार प्राइमरी टीचर की भर्तियों का किया ऐलान

By धीरज पाल | Published: September 5, 2018 03:18 PM2018-09-05T15:18:25+5:302018-09-05T15:28:56+5:30

शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को खास तोहफा दिया है। शिक्षक दिवस पर योगी आदित्यनाथ प्रदेशभर में 97000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्तियां कराने का ऐलान किया है।

CM Yogi adityanath announce Vacancies for 97,000 teachers in primary education in uttar pradesh | शिक्षक दिवस पर CM योगी का खास तोहफा, 97 हजार प्राइमरी टीचर की भर्तियों का किया ऐलान

शिक्षक दिवस पर CM योगी का खास तोहफा, 97 हजार प्राइमरी टीचर की भर्तियों का किया ऐलान

नई दिल्ली, 5 सितंबर: शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को खास तोहफा दिया है। शिक्षक दिवस पर योगी आदित्यनाथ प्रदेशभर में 97000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्तियां कराने का ऐलान किया है। यह भर्ती केवल प्राइमरी शिक्षकों के लिए तय किया है। प्रदेश में शिक्षक बनने का ख्याब देखने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।


 

सीएम योगी ने 97000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्तियों का ऐलान करते वक्त बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि यह भर्तियां मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज कई लोग बिना कम्पीशन दिए भर गए हैं।

शिक्षक दिवस के मौके पर योगी आदित्यानाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया है। इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद है। शिक्षक सम्मान समारोह में 34 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस से एक दिन पहले शिक्षकों को सातवें वेतनमान का तोहफा दिया है। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों को वेतन में सातंवें वेतन की मंजूरी यूपी कैबिनेट की तरफ से दी गई है। 

यूपी सरकार के इस तोहफे के बाद सभी शिक्षकों की सैलरी में 15 से 35 हजार तक की बढ़ोत्तरी होगी। योगी का ये फैसला शिक्षक दिवस पर सभी टीचर्स के लिए किसी नायाब तोहफे से कम नहीं है। करीब 20 हजार शिक्षकों को सातंवें वेतन से लाभ मिलने वाला है।

English summary :
CM Yogi Adityanath Announce teachers 97,000 Vacancies in uttar pradesh: Uttar Pradesh's Chief Minister Yogi Adityanath has given special gift to the state on Teacher's Day 2018. On Teachers Day, Yogi Adityanath has announced the recruitment of 97,000 primary teachers across the state.


Web Title: CM Yogi adityanath announce Vacancies for 97,000 teachers in primary education in uttar pradesh

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे