CISF में हेड कांस्टेबल के लिए 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, इतना होगा पे-स्केल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2019 04:08 PM2019-02-22T16:08:37+5:302019-02-22T16:08:37+5:30

CISF Recruitment 2019: उम्मीदवारों का चयन तीन राउंड में किया जाएगा। पहले राउंड में पीएसटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। वहीं, दूसरे OMR या कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। तीसरे राउंड में स्किल टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा।

cisf recruitment 2019 Online: 429 head constable vacancy cisfrectt.in | CISF में हेड कांस्टेबल के लिए 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, इतना होगा पे-स्केल

CISF में हेड कांस्टेबल के लिए 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, इतना होगा पे-स्केल

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने अपने यहां हेड कॉन्सटेबल के लिए 429 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदवन करने वाले उम्मीदवार का के लिए12वीं पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2019 के जनवरी में ही जारी किया गया था। 

हेड कांस्टेबल के 429 पदों में डायरेक्ट मेल , डायरेक्ट फीमेल और LDCE के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती पर सैलरी का पे-स्केल 25500 से 81100 के बीच होगा। इसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के पद आरक्षण के आधार पर आधारित किए गए हैं। 

आवेदक की उम्र और कैसे करें अप्लाई 

उम्मीदवाप की  न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल की होनी चाहिए। इसमें ओबीसी और एससी/एसटी पर छूट दी जाएगी। ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CISF की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी भी ले सकते हैं। 

आवेदन फीस और चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन राउंड में किया जाएगा। पहले राउंड में पीएसटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। वहीं, दूसरे OMR या कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। तीसरे राउंड में स्किल टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा। आवदेन के लिए  जनरल और ओबीसी वालों को 100 रुपये की फीस है। 

 

कुल पद: 429

प्रत्यक्ष पुरुष: 328

प्रत्यक्ष महिला: 37

LDCE: 64

Web Title: cisf recruitment 2019 Online: 429 head constable vacancy cisfrectt.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे