छत्तीगसढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पति-पत्नी ने टॉप कर रचा इतिहास, जानिए सफलता का राज  

By धीरज पाल | Published: July 27, 2019 02:46 PM2019-07-27T14:46:28+5:302019-07-27T14:48:45+5:30

Chhattisgarh Public Service Commission Exam 2019: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने वाले अनुभव सिंह और उनकी पत्नी विभा सिंह 2008 से एकसाथ तैयारी कर रहे थे।

Chhattisgarh Public Service Commission Exam 2019: husband wife top in CGPSC Recruitment 2019 make history | छत्तीगसढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पति-पत्नी ने टॉप कर रचा इतिहास, जानिए सफलता का राज  

Chhattisgarh Public Service Commission Exam 2019: husband wife top in CGPSC Recruitment 2019 make history

Highlightsअनुभव सिंह को 300 में से 278 और विभा को 268 अंक मिले हैं। दोनों कई बार पीसीएस की परीक्षा दी थी, लेकिन हर बार असफलता ही हासिल हुई।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा (Chattishgarh PSC Exam Result) के परिणाम में पति और पत्नी ने टॉप कर एक नया मिशाल कायम कर दिया है। इस परीक्षा में पति को पहला स्थान और पत्नी को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। बताया जा रहा है कि देश की इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पति-पत्नी ने एकसाथ किसी भी लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप किया हो।   

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने वाले अनुभव सिंह और उनकी पत्नी विभा सिंह 2008 से एकसाथ तैयारी कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कई बार पीसीएस की परीक्षा दी थी, लेकिन हर बार असफलता ही हासिल हुई। लेकिन इस बार मेहनत के आगे असफलता को झुकना पड़ा और दोनों ऐसे सफल हुए कि देश के इतिहास में एक मिशाल बन गए। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक अनुभव सिंह और विभा सिंह ने अपनी इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि दोनों इतने खुश हैं कि इस मौके पर कुछ भी बताना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि एग्जाम की तैयारी के दौरान हमनें एक दूसरे का बखूबी साथ निभाया था। बता दें कि अनुभव सिंह को 300 में से 278 और विभा को 268 अंक मिले हैं।



 

Web Title: Chhattisgarh Public Service Commission Exam 2019: husband wife top in CGPSC Recruitment 2019 make history

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे