CIMFR Recruitment 2020: तकनीकी सहायकों के 23 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: May 30, 2020 11:35 AM2020-05-30T11:35:17+5:302020-05-30T11:35:17+5:30

केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद ने टेक्निकल असिस्टेंट के 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Central Institute of Mining and Fuel Research CIMFR recruitment 2020 has invited applications | CIMFR Recruitment 2020: तकनीकी सहायकों के 23 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

CIMFR Recruitment 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsइच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट, cimfr.nic.in पर आवेदन कर सकते हैंआवेदन करने के लिए आवेदक के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम होना चाहिए।

CIMFR Recruitment 2020: केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) धनबाद ने तकनीकी सहायक के 23 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट cimfr.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और शिक्षा योग्यता के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों को व्यापार या कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। भर्ती परीक्षा की तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं। 

शैक्षणिक योग्यता

यह भर्ती अगल-अलग ट्रेड के लिए है इसलिए भर्ती संबंधि ट्रेड जैसे- जियोलॉजी, कैमिस्ट्री, जूलॉजी, माइंनिंग इंजीनियरिंग आदित में मान्यता प्राप्‍त संस्थान से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। ऐसे में अप्लाई करने से पहले जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना देख लें। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

आयु सीमा

आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी। 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये का मूल वेतन मिलेगा और वेतन ग्रेड 6 के स्तर पर होगा।

आवेदन शुल्क

जनरल/ ओबीसी- 100 रुपए।

एससी/ एसटी /पीडब्लूडी / महिला / सीएसआईआर स्थायी कर्मचारी- कोई शुल्क नहीं।

करें करें आवेदन?

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) की अधिकारिक वेबसाइट cimfr.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

Web Title: Central Institute of Mining and Fuel Research CIMFR recruitment 2020 has invited applications

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी