BSF Recruitment Fraud: बीएसएफ नियुक्ति परीक्षा में हुई धांधली, सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर में मारे छापे

By भाषा | Published: January 18, 2020 04:26 PM2020-01-18T16:26:57+5:302020-01-18T16:26:57+5:30

अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में कथित अनियमितता के चलते अयोग्य उम्मीदवारों को बीएसएफ ने मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया।

CBI raids in Delhi-NCR to probe allege fraud in BSF recruitment exam | BSF Recruitment Fraud: बीएसएफ नियुक्ति परीक्षा में हुई धांधली, सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर में मारे छापे

BSF Recruitment Fraud: बीएसएफ नियुक्ति परीक्षा में हुई धांधली, सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर में मारे छापे

सीबीआई ने बीएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कथित धांधली के संबंध में दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि ये छापे दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम में मारे गए।

उन्होंने बताया कि एजेंसी की तरफ से मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ये छापेमारी की गई। सीबीआई ने गाजियाबाद के मुरादनगर के निवासी रवि कुमार और नयी दिल्ली के पड़पड़गंज औद्योगिक क्षेत्र के सी एस डाटामेशन रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अलावा कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में कथित अनियमितता के चलते अयोग्य उम्मीदवारों को बीएसएफ ने मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया। उन्होंने बताया कि यह भी आरोप है कि बीएसएफ में कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) की लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से अवैध तरीके से पैसे लिए गए। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के कई अधिकारियों के साथ ही निजी संस्था जांच के घेरे में है।

Web Title: CBI raids in Delhi-NCR to probe allege fraud in BSF recruitment exam

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे