बजट 2019: अच्छी नौकरियों के लिए मोदी सरकार युवाओं को नई टेक्नोलॉजीसे करेंगे लैस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 6, 2019 09:44 AM2019-07-06T09:44:43+5:302019-07-06T09:44:43+5:30

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2018-19 का बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए एक करोड़ युवाओं का कौशल विकास करने की दिशा में काम

Budget 2019: Equipped for good jobs by young people with new technology | बजट 2019: अच्छी नौकरियों के लिए मोदी सरकार युवाओं को नई टेक्नोलॉजीसे करेंगे लैस

बजट 2019: अच्छी नौकरियों के लिए मोदी सरकार युवाओं को नई टेक्नोलॉजीसे करेंगे लैस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार युवाओं को अधिक वेतन की नौकरियों के लिए तैयार करने को कृत्रिम मेधा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डेटा, थ्री-डी प्रिंटिंग,, वर्चुअल रियलिटी जैसी नयी प्रौद्योगिकियों का प्रशिक्षण देने पर ध्यान देगी.

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2018-19 का बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए एक करोड़ युवाओं का कौशल विकास करने की दिशा में काम कर रही है. इससे बड़े पैमाने पर प्रशिक्षित कार्यबल तैयार करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि विश्व के जनसांख्यिकीय रुझान से इस बात के संकेत मिलते हैं कि भविष्य में प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को श्रम बल की भारी कमी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में हमारे युवाओं को देश के बाहर भी रोजगार के लिए तैयार करने को हम देश के बाहर आवश्यक कौशल के विकास पर ध्यान देंगे एवं साथ ही भाषायी प्रशिक्षण भी देंगे.

Web Title: Budget 2019: Equipped for good jobs by young people with new technology

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे