BSF Recruitment 2020: एसआई और हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली 317 भर्तियां, अंतिम तारीख 15 मार्च; जानिए आवेदन करने का तरीका

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 15, 2020 05:58 PM2020-02-15T17:58:27+5:302020-02-21T14:23:00+5:30

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार तय की गई है।

BSF Recruitment 2020: 317 Recruitment for SI and Head Constable Posts, Last Date 15 March; Know how to apply | BSF Recruitment 2020: एसआई और हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली 317 भर्तियां, अंतिम तारीख 15 मार्च; जानिए आवेदन करने का तरीका

BSF Recruitment 2020: एसआई और हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली 317 भर्तियां, अंतिम तारीख 15 मार्च; जानिए आवेदन करने का तरीका (Photo Credit: BSF)

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में एसआई और हेड कांस्टेबल के 317 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2020 है। ये सभी भर्तियां ग्रुप B और ग्रुप C के विभिन्न पदों के लिए निकाली गई हैं। 

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार तय की गई है।

जानिए किस पद पर कितनी भर्तियां होनी हैं...
SI (मास्टर) - 05 पद, SI (इंजन ड्राइवर) - 09 पद, SI (वर्कशॉप) - 03 पद, SI (मास्टर) - 56 पद, SI (इंजन ड्राइवर) - 68 पद, HC (वर्कशॉप) ट्रेड, मकेनिक (डीजल पेट्रोल इंजन) - 07 पद, इलेक्ट्रीशियन - 02 पद, एसी टेक्नीशियन -  02 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स - 01 पद, मशीनिस्ट - 01 पद, कारपेंटर - 01 पद, प्लंबर - 02 पद, सीटी (क्रू) - 160 पद।

आयु सीमा और योग्यता
SI पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है। साथ ही HC के लिए 25 वर्ष तय की गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। 

फीस
SI (मास्टर) पदों के लिए 200 रुपए निर्धारित किए गए हैं। SI (वर्कशॉप) व SI (इंजन ड्राइवर) के लिए 200 रुपए फीस के रूप में भुगतान करने होंगे। HC (मास्टर), HC (वर्कशॉप), HC (इंजन ड्राइवर) व सीट (क्रू) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए भुगतान करने होंगे। एससी / एसटी व बीएसएफ कैंडिडेट श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क तय नहीं है।

Web Title: BSF Recruitment 2020: 317 Recruitment for SI and Head Constable Posts, Last Date 15 March; Know how to apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे