BSF Recruitment 2019: BSF में कॉन्स्टेबल पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 26, 2019 12:16 PM2019-01-26T12:16:30+5:302019-01-26T12:16:55+5:30

बीएसएफ ने कुल 1763 कॉन्स्टेबल पदों पर निकाली गई हैं। हालांकि यह फिलहाल अस्थायी हैं, लेकिन बाद में इन्हें स्थायी कर दिया जाएगा।

BSF Recruitment 2019: BSF Constable Post know important date and how to apply | BSF Recruitment 2019: BSF में कॉन्स्टेबल पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

BSF Recruitment 2019: BSF में कॉन्स्टेबल पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कॉन्स्टेबल पदों बंपर भर्तियां निकली है। इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। bsf.nic.in बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट है। बीएसएफ कॉन्स्टेबल पदों पर महिलाओं और पुरुष उम्मीदवार दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, बीएसएफ ने कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। 
 
बीएसएफ ने कुल 1763 कॉन्स्टेबल पदों पर निकाली गई हैं। हालांकि यह फिलहाल अस्थायी हैं, लेकिन बाद में इन्हें स्थायी कर दिया जाएगा। यह वैकेंसी मेट्रिक्स लेवल-3 में हैं और पे स्केल 21,700 रुपये 69 हजार रुपये तक है। ऐसे में आइए जानते बीएसएफ कॉन्स्टेबल पदों पर योग्यता और जरूरी बातें...

आयु सीमा 

बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कॉन्स्टेबल पदों पर न्यूनतम सीमा 18 साल और 23 साल अधिकत सीमा होगा। ध्यान रखें कि उम्र की सीमा में नियमों के अनुसार ही छूट दी जाएगी।
योग्यता 

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास या तो मेट्रिक का सर्टिफिकेट होना चाहिए या फिर उपयुक्त ट्रेड्स में दो साल का अनुभव होना या फिर ट्रेड में एक साल का अनुभव या फिर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से संबंधित ट्रे़ड में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। 

ऐसे करें अप्लाई 

- उम्मीदवार सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट bsf.nic.in पर जाएं 
- वहां से ऐप्लिकेशन फॉर्म और ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। 
- अब उम्मीदवार इन्हें सही तरह से भरकर अपने राज्य के संबंधित रिक्रूटमेंट एजेंसी यानी BSF HQRs को भेज दें। 
 

Web Title: BSF Recruitment 2019: BSF Constable Post know important date and how to apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे