बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 276 दारोगा अभ्यर्थियों के आवेदन किए रद्द, देखें रोल नंबर की पूरी लिस्ट, कहीं आपका नंबर भी तो नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2020 10:21 AM2020-01-20T10:21:31+5:302020-01-20T10:21:31+5:30

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से दारोगा, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक के पदों के लिए  22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा कराई गई थी।

BPSSC SI Recruitment 2019 Bihar Police Under Service Commission canceled 276 applications of Daroga applicants | बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 276 दारोगा अभ्यर्थियों के आवेदन किए रद्द, देखें रोल नंबर की पूरी लिस्ट, कहीं आपका नंबर भी तो नहीं

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजांच में 276 ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान की गई है जिनके एक से अधिक आवेदन थे।आयोग के मुताबिक एक से अधिक आवेदन करना विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक पदों के लिए एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन कैंसल कर दिए हैं। जांच में 276 ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान की गई है जिनके एक से अधिक आवेदन थे। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इसकी सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से दारोगा, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक के पदों के लिए  22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा हुई थी। परीक्षा के बाद जांच के क्रम में पाया गया कि कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन पत्र भरा है। आयोग के मुताबिक यह विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है।




आप इस गहरे काले रंग के लिंक को क्लिक कर भी देख सकते हैं दारोगा पद के आवेदन रद्द किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर।

 

Web Title: BPSSC SI Recruitment 2019 Bihar Police Under Service Commission canceled 276 applications of Daroga applicants

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे