BPSC 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

By प्रिया कुमारी | Published: May 31, 2020 10:27 AM2020-05-31T10:27:45+5:302020-05-31T10:27:45+5:30

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और बीपीएससी 65 वीं मेन्स परीक्षा (BPSC 65th Mains)के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

BPSC 2020: Bihar Public Service Commission has extended the last date for application apply soon | BPSC 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख (photo-social media)

Highlightsबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कई परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।आवेदक BPSC की ऑफिशियल साइट  bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर, एई (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) 2020 और बीपीएससी 65 वीं मेन्स परीक्षा (BPSC 65th Mains)के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक BPSC की ऑफिशियल साइट  bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 


बीपीएससीद की मेन्स परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने आयोग की तरफ से आयोजित प्री परीक्षा में सफलता हासिल की हो। बीपीएससी 65वीं मेन्स के लिए आवेदन या परीक्षा शुल्क का भुगतान अब 10 जून तक किया जा सकता है। उम्मीदवार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट के माध्यम से 30 जून तक भेज सकते हैं। इसके अलावा असिस्टेंट इंजीनियर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 8 जून 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 18 जून 2020 तक परीक्षा फीस का भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया की शुरुआत 4 मई 2020 को हुई थी। फीस भरने की आखिरी तारीख 10 जून 2020 है। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जून है। बीपीएसी की मेन्स परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये और एससी, एसटी और महिलाओं को 200 रुपये फीस देनी होगी। 

ऐसे भरे आवेदन

 ऑफिशियल वेबासइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर होम पेज पर BPSC 65th Mains पर क्लिक करें। पूछी गई डिटेल और पासवर्ड उपयोग करके लॉगइन करें। ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करके पेमेंट करें उसके बाद आवेदन पत्र फॉर्म भर दें। भरे हुए आवेदन पत्र को जमा करें और डाउनलोड करें। 

Web Title: BPSC 2020: Bihar Public Service Commission has extended the last date for application apply soon

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे