गांव में काम करने के इच्छुकों के लिए पंचायतीराज विभाग ने निकाली बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 19, 2018 12:13 PM2018-08-19T12:13:31+5:302018-08-19T12:13:31+5:30

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी.

Bihar: Panchayati Raj department job vacancy for technical assistant, all you need to know | गांव में काम करने के इच्छुकों के लिए पंचायतीराज विभाग ने निकाली बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

गांव में काम करने के इच्छुकों के लिए पंचायतीराज विभाग ने निकाली बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

शहर की भीड़-भाड़ छोड़कर ग्रामीण परिवेश में काम करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बिहार पंचायतीराज विभाग ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में टेक्निकल असिस्टेंट और लेखापाल सह आईटी असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। गौरतलब है कि ये सभी पद कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हैं। इस भर्ती के माध्यम से 4,192 पदों पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इसमें टेक्निकल असिस्टेंट के 2096 और अकाउंटेंट के 2096 पद शामिल है। इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैंः-

पद का नाम, रिक्तियां, वेतन और योग्यताः-

1. तकनीकी सहायक के लिए 2096 रिक्तियां हैं। संविदा के आधार पर नियोजन के लिए निर्धारित प्रतिमाह मानदेय 27,000 रुपये हैं। इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आवश्यक है।

2. लखापाल सह आईटी सहायकों के लिए 2096 रिक्तियां हैं। संविदा के आधार पर नियोजन के लिए 27,000 मानदेय निर्धारित किया गया है। इसके लिे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी कॉम उत्तीर्ण करना जरूरी है। एम. कॉम या सीए करने वाले अभ्यर्थियों को 20 अंको का बोनस दिया जाएगा।

इन सभी पदों के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्ती की आयुसीमा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन की प्रक्रियाः-

- आवेदक के द्वारा किसी एक जिले में ही आवेदन किया जा सकता है।

- यदि कोई अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए अर्हता रखते हों तो दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी।

आवेदन 16 अगस्त से शुरू होने थे लेकिन फिलहाल वेबसाइट पर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  biharprd.bih.nic.in/recruitment.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Web Title: Bihar: Panchayati Raj department job vacancy for technical assistant, all you need to know

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे