बिहार सरकार करने जा रही है 1लाख शिक्षकों की भर्तियां, इसी महीने से शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2019 12:40 PM2019-07-07T12:40:08+5:302019-07-07T12:40:22+5:30

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के उप सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 26 अगस्त से 25 सितम्बर तक अभ्यर्थी नियोजन इकाइयों में आवेदन करेंगे. मेधा सूची 26 सितम्बर से बननी शुरू हो जाएगी. 21 अक्टूबर को मेधा सूची का प्रकाशन होगा.

Bihar government will fill one lakh teachers vacancy and process will start from 25 july | बिहार सरकार करने जा रही है 1लाख शिक्षकों की भर्तियां, इसी महीने से शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

बिहार सरकार करने जा रही है 1लाख शिक्षकों की भर्तियां, इसी महीने से शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

Highlightsकुल पदों की संख्या में 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए भी इस बार 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है.

बिहार में एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आगामी 25 जुलाई से शुरू होने जा रही है. शुक्रवार को प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. नियोजन की मुख्य प्रक्रिया अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी. 

इस वर्ष के अंत तक शिक्षक विद्यालय में बहाल कर दिए जायेंगे. 1 लाख रिक्त पदों पर भर्तियां होगी. हालांकि इसके लिए विधिवत पदों का आकलन किया जायेगा. 

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के उप सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 26 अगस्त से 25 सितम्बर तक अभ्यर्थी नियोजन इकाइयों में आवेदन करेंगे. मेधा सूची 26 सितम्बर से बननी शुरू हो जाएगी. 21 अक्टूबर को मेधा सूची का प्रकाशन होगा. 

आपत्तियों का निराकरण 11 नवम्बर तक कर लिया जाएगा. इसके तीन दिन बाद अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी. 30 नवम्बर से 7 दिसम्बर के बीच प्रमाण पत्रों का मिलान तथा चयन सूची का निर्माण होगा.

कुल पदों की संख्या में 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए भी इस बार 10 फीसदी आरक्षण किया गया है. चयन प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का इस्तेमाल किया जायेगा. 

योग्यता 

प्राथमिक विद्यालयों के लिए योग्यता इंटरमीडिएट होगा. टीईटी- 1 उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही प्राथमिक शिक्षा में 6 माह का ब्रिज कोर्स भी जरूरी है. स्नातक भी नियुक्ति के योग्य माने जायेंगे. मिडिल क्लास में नियुक्ति के लिए विषय विशेष में स्नातक की डिग्री, टीईटी- 2 उतीर्ण होने के साथ-साथ बीएड की डिग्री होना भी आवश्यक होगा. 

पूर्व नियोजित शिक्षक भी जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में उतीर्ण हैं वो भी दूसरे नियोजन इकाई में आवेदन कर सकेंगे. 

Web Title: Bihar government will fill one lakh teachers vacancy and process will start from 25 july

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे