फ्री इलाज, 5 लाख बीमा के बाद अब 10 लाख नौकरियां देगी 'आयुष्मान भारत योजना', ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2019 02:14 PM2019-07-23T14:14:05+5:302019-07-23T14:14:05+5:30

Ayushman Bharat Yojna: एसोचैम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सीईओ इंदु भूषण ने कहा कि यह योजना भारत के पब्लिक हेल्थ सेक्टर की गुणवत्ता को सुधारने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि भारत अभी भी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा हेल्थ सेक्टर पर खर्च कर रहा है.

Ayushman Bharat Yojna: Ayushman bharat scheme will generate 1 million jobs in health and insurance sector | फ्री इलाज, 5 लाख बीमा के बाद अब 10 लाख नौकरियां देगी 'आयुष्मान भारत योजना', ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

आयुष्मान भारत योजना से 10 लाख रोज़गार पैदा होंगे.

Highlightsभारत में 6 करोड़ लोग सिर्फ इसलिए गरीब हो गए हैं क्योंकि उनकी कुल कमाई का दो-तिहाई हिस्सा इलाज पर खर्च हो रहा था. आयुष्मान भारत योजना से 10 करोड़ 70 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थय बीमा फ्री में मिल रहा है.

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत अब फ्री इलाज के बाद हेल्थ और बीमा सेक्टर में 10 लाख लोगों को रोज़गार उपलब्ध करवाएगी. 

एसोचैम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सीईओ इंदु भूषण ने कहा कि यह योजना भारत के पब्लिक हेल्थ सेक्टर की गुणवत्ता को सुधारने का काम करेगी. इंदु भूषण ने कहा कि भारत अभी भी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा हेल्थ सेक्टर पर खर्च कर रहा है. 

उन्होंने कहा कि भारत में 6 करोड़ लोग सिर्फ इसलिए गरीब हो गए हैं क्योंकि उनकी कुल कमाई का दो-तिहाई हिस्सा इलाज पर खर्च हो रहा था. 

आयुष्मान भारत योजना से 10 करोड़ 70 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थय बीमा फ्री में मिल रहा है. इस योजना का 60 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार वहन कर रही है, बाकी राज्य सरकारों द्वारा उठाया जा रहा है. 

आयुष्मान भारत योजना क्या है? (What is Ayushman Bharat Yojana in Hindi)

आयुष्मान भारत को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana AB-PMJAY) या नेशन हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम (National Health Protection Scheme) या मोदीकेयर (ModiCare) के नाम से भी जाना जाता है. केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है.

आप कैसे उठा सकते हैं आयुष्मान भारत योजना का लाभ (Ayushman Bharat Yojana Registration)

आपने  इस योजना का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड के बारे में नही सुना होगा. दरअसल इस गोल्डन कार्ड को बनाने हेतु सरकार जगह-जगह शिविर लगवा रही है. इस कार्ड के जरिये आपका पूरा इलाज फ्री में होगा. जब भी आप योजना में रजिस्टर्ड हॉस्पिटल जाएंगे वहां पर आपको आयुष्मान मित्र (आरोग्य मित्र) मिलेंगे. यह आपकी सहायता करेंगे.

ये सबसे पहले एक सॉफ्टवेयर के जरिए इस बात की पुष्टि करेंगे कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं. इसके लिए आपसे आधार कार्ड या आपकी पहचान का दूसरा कार्ड मांगा जाएगा. इसके बाद आपकी बीमारी के हिसाब से हॉस्पिटल पैकेज का चयन करेगा. आपकी जांच और इलाज होगा. इससे जुड़े डॉक्यूमेंट हॉस्पिटल इकट्ठे करेगा. इसके बाद आपको डिस्चार्ज कर देगा. आपका इलाज होने पर डिस्चार्ज समरी जारी होगी. इसके बाद हॉस्पिटल को पेमेंट हो जाएगा.

Web Title: Ayushman Bharat Yojna: Ayushman bharat scheme will generate 1 million jobs in health and insurance sector

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे