12वीं पास के लिए आयुष्मान भारत में होंगी नौकरियों की होगी भरमार‍! जानें आवेदन की प्रक्रिया व ट्रेनिंग 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 23, 2018 03:58 PM2018-09-23T15:58:57+5:302018-09-24T16:16:39+5:30

आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्र में नौकरीर के लिए  किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है।

Ayushman bharat job for the 12th passa Learn Application Process and Training | 12वीं पास के लिए आयुष्मान भारत में होंगी नौकरियों की होगी भरमार‍! जानें आवेदन की प्रक्रिया व ट्रेनिंग 

12वीं पास के लिए आयुष्मान भारत में होंगी नौकरियों की होगी भरमार‍! जानें आवेदन की प्रक्रिया व ट्रेनिंग 

नई दिल्ली, 23 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री ने जन आरोग्य योजना लॉन्च किया है। इस योजना के तहत 11 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने वाला है। इसके साथ योजना में देश के युवाओं के लिए रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि इस योजना प्रमुख नौकरी आयुष्मान मित्र की है। जी हां, इस योजना के तहत आयुष्मान मित्रों की भर्ती कराया जाएगा। हालांकि यह योजना 25 सितंबर से देश के 445 राज्यों में लागू होंगे। 

क्या होंगे 'आयुष्मान मित्र'

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्र अस्पताल से लेकर बीमा एजेंसियों में अलग—अलग जगहों पर नियुक्त होंगे। इनके लिए अलग से कार्यालय बनाए जाएंगे। यहां आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियो की मदद करेगा।

कौन होगा लाभार्थी

आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्र में नौकरीर के लिए  किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर और Internet की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है। साथ ही भाषा का ज्ञान जैसे अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषा में कुशलता थी। 

आयुष्मान भारत योजना में महिलाओं आैर आशा वर्करों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, पहले से सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे लोगों को भी इसके लिए नामांकित किया जाएगा।

जानें ट्रेनिंग प्रक्रिया

आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्रों को सबसे पहले उनकी योग्यता के मुताबिक सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग सरकारी स्वास्थ्य एजेंसी भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत दी जाएगी। यह ट्रेनिंग आॅफलाइन और आॅनलाइन मोड दोनों प्रकार से दी जाएगी। यह ट्रेनिंग लेने के बाद उम्मीदवारों को एक टेस्ट देना होगा और पास होने पर उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट वाले आवेदक को आयुष्मान मित्र की नौकरी के लिए वरियता दी जाएगी।

Web Title: Ayushman bharat job for the 12th passa Learn Application Process and Training

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे