Arogya Vibhag Maharashtra Recruitment 2020: आरोग्य विभाग ने 41 पदों पर मंगाए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: May 24, 2020 09:55 AM2020-05-24T09:55:29+5:302020-05-24T09:55:29+5:30

आरोग्य विभाग महाराष्ट्र ने अनेक पदों पर आवेदन मंगाए हैं। चयनित उम्मीदवारों का कार्यस्थल नासिक होगा। 

Arogya Vibhag Maharashtra Recruitment 2020 Vacancies for Nurse, MO, Pharmacist and Pediatrician | Arogya Vibhag Maharashtra Recruitment 2020: आरोग्य विभाग ने 41 पदों पर मंगाए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

आरोग्य विभाग महाराष्ट्र ने मंगाए आवेदन, जल्द करें अप्लाई (फाइल फोटो)

Highlightsआरोग्य विभाग महाराष्ट्र में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।आरोग्य विभाग महाराष्ट्र ने एमओ, एमओ (एसएनसीयू), पीडियाट्रिक, फार्मेसिस्ट और स्टाफ नर्स के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है।

Arogya Vibhag Maharashtra Recruitment 2020: आरोग्य विभाग महाराष्ट्र ने 41 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभाग ने एमओ, एमओ (एसएनसीयू), पीडियाट्रिक, फार्मेसिस्ट और स्टाफ नर्स के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है, जिनके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 25 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती नासिक के लिए है। 

पदों का विवरण

एमओ फुल टाइम- 24 पद

एमओ फुल टाइम (एसएनसीयू)- 02 पद

बच्चों का चिकित्सक (पीडियाट्रिक)- 01 पद 

फार्मेसिस्ट- 03 पद

स्टाफ नर्स- 11 पद

पदों की कुल संख्या- 41 

शैक्षिणक योग्यता

एमओ फुल टाइम- एमबीबीएस होना अनिवार्य है।

एमओ फुल टाइम (एसएनसीयू)- एमबीबीएस, प्राथमिकता एमडी पीडियाट्रिक/ ओसीएच को दी जाएगी।

बच्चों का चिकित्सक-  प्राथमिकता एमडी पीडियाट्रिक/ एमबीबीएस ओसीएच को दी जाएगी।

फार्मेसिस्ट- 1 वर्ष के अनुभव के साथ बी। फार्म या डी।फार्मा की डिग्री होना अनिवार्य है।

स्टाफ नर्स- 12वीं जीएनएम कोर्स के साथ पास की हो।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पदों के लिए 25 मई 2020 तक या उससे पहले ईमेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को jalgaon1nrhmddhsnsk@gmail.com पर अप्लाई करना है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें। आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Web Title: Arogya Vibhag Maharashtra Recruitment 2020 Vacancies for Nurse, MO, Pharmacist and Pediatrician

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे