PGT-TGT-PRT वालों के लिए आर्मी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, निकली बंपर भर्ती

By भारती द्विवेदी | Published: October 6, 2018 10:09 AM2018-10-06T10:09:18+5:302018-10-06T10:09:18+5:30

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और कंप्यूटर एफिशेंसी टेस्ट के आधार पर होगा।

army welfare education society recruitment 2018:8000 vacancy for PGT TGT and PRT candidate | PGT-TGT-PRT वालों के लिए आर्मी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, निकली बंपर भर्ती

PGT-TGT-PRT वालों के लिए आर्मी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, निकली बंपर भर्ती

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आपने PGT/TGT/PRT  की डिग्री ली है तो आपके लिए खुशखबरी है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने आठ हजार अध्यापक के पदों पर भर्ती निकाली है। और अगर आपके पास PGT/TGT/PRT की डिग्री है तो आप इस जॉब के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। ये सारी भर्तियां अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संस्कृत, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, राजनीति विज्ञान, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस आईटी, होम साइंस मनोविज्ञान, जीवविज्ञान सब्जेक्ट के टीचर के लिए होनी हैं।

पदों की संख्या- 8000

आयु सीमा- TGT/PRT के उम्मीदवार की उम्र 29 साल और PGT पदों के लिए 29-36 साल तक। 

योग्यता- PGT-मास्टर के साथ बीएड परीक्षा में 50 फीसदी अंक के साथ पास की हो। TGT के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही बीएड परीक्षा में 50 फीसदी अंक मिला हो और PRT वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री, बीएड या फिर 2 साल का डिप्लोमा/ 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स होना चाहिए।

सैलरी- सेलेक्ट होने के बाद आर्मी स्कूल के नियम अनुसार वेतन दिया जाएगा।

आवेदन फीस- 500 रुपये।

जॉब लोकेशन- देश में कहीं भी

अंतिम तारीख- 24 अक्टूबर 2018

कैसे करें आवेदन

इस जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर लॉग इन करना होगा। फिर वेबसाइट पर दिख रही जॉब नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और कंप्यूटर एफिशेंसी टेस्ट के आधार पर होगा।

Web Title: army welfare education society recruitment 2018:8000 vacancy for PGT TGT and PRT candidate

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी