7th Pay Commission: UPSC में निकली इतने पदों पर भर्तियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी, 12 दिसंबर है अंतिम तारीख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2019 11:52 AM2019-12-06T11:52:38+5:302019-12-06T11:52:38+5:30

7th Pay Commission:आयोग ने अपनी वेबसाइट upsc.gov.in पर सूचित किया है कि 7वें वेतन आयोग के तहत (लेवल-11)  चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम सैलरी 67,700 रुपये और अधिकतम 2,08,700 रुपये  निर्धारित की गई है।

7th Pay Commission: Recruitment for Assistant Registrar posts in UPSC salary Details registration date salary exam detail | 7th Pay Commission: UPSC में निकली इतने पदों पर भर्तियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी, 12 दिसंबर है अंतिम तारीख

7th Pay Commission: UPSC में निकली इतने पदों पर भर्तियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी, 12 दिसंबर है अंतिम तारीख

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमे आयोग ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए 11 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।  इसके तहत वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय में पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यूपीएससी यह भर्तियां 7वें वेतन आयोग के जरिए करा रहा है। आयोग ने अपनी वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर सूचित किया है कि 7वें वेतन आयोग के तहत (लेवल-11)  चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम सैलरी 67,700 रुपये और अधिकतम 2,08,700 रुपये  निर्धारित की गई है। इसके लिए आवदेन की अंतिम तारीख 12 दिसम्बर, 2019 है।

शैक्षणिक योग्यता-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से  स्नातक लॉ डिग्री या मास्टर लॉ डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा  स्नातक लॉ डिग्री उम्मीदवारों के पास 'बार' का या राज्य स्तर की अदालत से पांच साल का अनुभव होना आवश्यक है।  मास्टर लॉ डिग्री उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त लॉ यूनिवर्सिटी या रिसर्च संस्थान में तीन साल का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं। ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 40 वर्ष है जबकि एसी/एसी  वर्गो के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग से उम्मीदवारों की आयु 43 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए।

आरक्षण का निर्धारण

कैटेगरी  -                               पदों की संख्या
अनारक्षित  -                             06
ओबीसी  -                                02
ईडब्ल्यूएस  -                            01
एससी  -                                   01
एसटी   -                                   01

इन पदों के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. आयोग की इस आधिकारिक वेसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं।
2. यहां पर आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अप्लाई रिक्रूटमेंट पर क्लिक करने के बाद  इस वेकेन्सी संख्या पर '19111601223' के लिए आवेदन करें।
4. यहां पर सभी नियम-शर्तों को पढ़ने के बाद आगे बढ़े और नीचे कॉलम पर क्लिक करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
5. यहां पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर फॉर्म भरकर इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं ताकि आगे आवश्यकता दिखा सकें।

English summary :
Union Public Service Commission (UPSC) has issued a notification on its official website upsc.gov.in for 11 posts for Assistant Registrar. Under this, recruitments will be made for posts in the Ministry of Commerce and Industry.


Web Title: 7th Pay Commission: Recruitment for Assistant Registrar posts in UPSC salary Details registration date salary exam detail

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे