खुशखबरी: उत्तर प्रदेश में होगी 69 हजार टीचर्स की भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

By मेघना वर्मा | Published: December 5, 2018 11:19 AM2018-12-05T11:19:17+5:302018-12-05T11:19:17+5:30

उम्मीदवार का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सहायक शिक्षक के पद के लिए आवेदक को 600 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

69000 vacancies to release for Uttar Pradesh assistant teacher recruitment | खुशखबरी: उत्तर प्रदेश में होगी 69 हजार टीचर्स की भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

खुशखबरी: उत्तर प्रदेश में होगी 69 हजार टीचर्स की भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

पढ़ने और पढ़ाने में दिलचस्पी है और उसी क्षेत्र में आप नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से खुशखबरी है। योग सरकार ने 69 हजार पदों पर सहायक पदों पर अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस साल टीचरों की भर्ती के लिए होने वाले कुछ परीक्षा में बदलाव किये हैं। इस बदलाव में शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित शिक्षा का आयोजन होगा और ओएमआर शीट पर वैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न को हल किया जाएगा। 

इतनी हो शैक्षणिक योग्यता

सहायक शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार  के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी को पास हुए लोग ही आवेदन कर सकते हैं। 

ये है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सहायक शिक्षक के पद के लिए आवेदक को 600 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी व एसटी वर्ग वालों के लिए इसमें 200 रूपये की छूट है। 

6 जनवरी को होगा परीक्षा

यूपी सरकार की ओर से निकाली गई 69 हजार सहायक शिक्षकों के पदों के लिए 5 दिसंबर से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही एक्सेप्ट किए जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग अगले साल 6 जनवरी को परीक्षा आयोजित होगी। जिसका रिजल्ट 22 जनवरी को आन की संभावना है। 

   

Web Title: 69000 vacancies to release for Uttar Pradesh assistant teacher recruitment

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे