नवंबर 2019 में 14.33 लाख नए रोजगार पैदा हुए, ईएसआईसी वेतन आंकड़ों से मिली जानकारी

By भाषा | Published: January 24, 2020 06:50 PM2020-01-24T18:50:39+5:302020-01-24T18:50:39+5:30

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने वाले अंशधारकों पर आधारित है।

14.33 lakh new jobs were created in November 2019, Information obtained from ESIC salary data | नवंबर 2019 में 14.33 लाख नए रोजगार पैदा हुए, ईएसआईसी वेतन आंकड़ों से मिली जानकारी

नवंबर 2019 में 14.33 लाख नए रोजगार पैदा हुए, ईएसआईसी वेतन आंकड़ों से मिली जानकारी

नवंबर, 2019 में देश में 14.33 लाख नौकरियों पैदा हुईं। जबकि इससे पिछले महीने 12.60 लाख नौकरियां सृजित हुई थी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के वेतनभुगतान के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर, 2019 में देशभर में 12.60 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए थे।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में ईएसआईसी से 1.49 करोड़ नए अंशधारक जुड़े थे। आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से नवंबर, 2019 की अवधि के दौरान ईएसआईसी योजना से कुल 3.37 करोड़ नए अंशधारक जुड़े।

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने वाले अंशधारकों पर आधारित है। अप्रैल, 2018 से एनएसओ नए अंशधारकों या वेतन भुगतान पर आधारित आंकड़े जारी कर रहा है।

एनएसओ ने इसमें सितंबर, 2017 से शुरू होने वाली अवधि के आंकड़े लिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 की अवधि में ईएसआईसी से 83.35 लाख नए अंशधारक जुड़े। इसी प्रकार नवंबर 2019 में कर्मचारी भ्राविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ 11.62 लाख नये नौकरीपेशा लोगों का पंजीकरण हुआ।

इससे पिछले महीने अक्टूबर में यह संख्या 6.47 लाख की रही। वर्ष 2018- 19 की यदि बात की जाये तो ईपीएफओ से जुड़़ने वाले और निकलने वाले अंशधारकों के बाद शु्द्ध रूप से 61.12 लाख नये अंशधारक भविष्य निधि संगठन से जुड़े हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2017 से लेकर नवंबर 2019 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि योजना से कुल मिलाकर 3.03 करोड़ लोग जुड़े हैं।

Web Title: 14.33 lakh new jobs were created in November 2019, Information obtained from ESIC salary data

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे