ईएसआईसी आंकड़े में दावाः मई में 12.88 और जून में 12.19 लाख नई नौकरियों पैदा हुईं

By भाषा | Published: August 23, 2019 07:23 PM2019-08-23T19:23:41+5:302019-08-23T19:24:53+5:30

हालांकि, इससे पिछले महीने की तुलना में जून में रोजगार में कमी आई है। मई में 12.88 लाख नए रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने कहा कि 2018-19 में ईएसआईसी में कुल मिलाकर 1.49 करोड़ नए अंशधारक जुड़े।

12.88 new jobs created in May and 12.19 lakh new jobs in June: ESIC figures | ईएसआईसी आंकड़े में दावाः मई में 12.88 और जून में 12.19 लाख नई नौकरियों पैदा हुईं

सितंबर,2017 से मार्च, 2018 के दौरान शुद्ध रूप से 15.52 लाख नए नामांकन हुए। 

Highlightsएनएसओ अप्रैल, 2018 से इन तीन निकायों में नए अंशधारकों के आंकड़े जारी कर रहा है।आंकड़ों के अनुसार जून में शुद्ध रूप से ईपीएफओ के पास 12.36 लाख नए नामांकन हुए।

देश में जून महीने में 12.19 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

हालांकि, इससे पिछले महीने की तुलना में जून में रोजगार में कमी आई है। मई में 12.88 लाख नए रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने कहा कि 2018-19 में ईएसआईसी में कुल मिलाकर 1.49 करोड़ नए अंशधारक जुड़े।

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) तथा पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए अंशधारकों के वेतन रजिस्टर आंकड़ों पर आधारित है।

एनएसओ अप्रैल, 2018 से इन तीन निकायों में नए अंशधारकों के आंकड़े जारी कर रहा है। सितंबर, 2017 की अवधि से ये आंकड़े जारी किए जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी से कुल मिलाकर 86.73 लाख नए अंशधारक जुड़े।

आंकड़ों के अनुसार जून में शुद्ध रूप से ईपीएफओ के पास 12.36 लाख नए नामांकन हुए, जो मई के 8.56 लाख से अधिक है। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईपीएफओ संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नए अंशधारक जुड़े। सितंबर,2017 से मार्च, 2018 के दौरान शुद्ध रूप से 15.52 लाख नए नामांकन हुए। 

Web Title: 12.88 new jobs created in May and 12.19 lakh new jobs in June: ESIC figures

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे