आइजोल, 24 नवंबर मिजोरम की मुख्य विपक्षी पार्टी जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने चुनाव आयोग से मिजोरम की मतदाता सूची में शामिल ब्रू जनजाति के उन मतदाताओं के नाम काटने की मांग की है जो त्रिपुरा में बस गए है। पार्टी नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक मिजोरम में करीब 12,000 ब्रू मतदाता हैं जिन्होंने स्थायी रूप से त्रिपुरा में बसने का विकल्प चुना है।
जेडपीएम के प्रचार विभाग के सचिव लालदीनपुइया ने कहा कि मिजोरम की मतदाता सूची से ब्रू मतदाताओं के नाम को हटाने की मांग राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से सोमवार शाम को चुनाव आयोग से की गई।
जेडपीएम ने पत्र में कहा कि ब्रू प्रवासी जो मिजोरम में रहते थे और जिन्होंने वर्ष 1997 में स्वयं राज्य को छोड़ दिया और त्रिपुरा में बस गए हैं , के नाम मिजोरम की मतदाता सूची में पलायन के दो दशक बाद भी दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: ZPM demands cutting of the names of Bru tribe voters living in Tripura from Mizoram
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे