लॉकडाउन के बीच Zomato कर सकता है शराब की होम डिलीवरी, ठेकों पर उमड़ रही है भीड़

By रामदीप मिश्रा | Published: May 7, 2020 07:50 AM2020-05-07T07:50:34+5:302020-05-07T07:50:48+5:30

Zomato ने पहले से ही किराने की डिलीवरी शुरू कर दी है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लगे प्रतिबंध से कुछ रेस्तरां को बंद कर दिया और लोगों ने बीमारी बढ़ने के डर से भोजन को बाहर से ऑर्डर करने में संकोच किया। इस बीच उसने नए रास्तों की तलाश की है। 

Zomato may now deliver liquor for you amid lockdown | लॉकडाउन के बीच Zomato कर सकता है शराब की होम डिलीवरी, ठेकों पर उमड़ रही है भीड़

जोमैटो कर सकता हैं शराब की होम डिलीवरी। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो (Zomato) ने लॉकडाउन के दौरान शराब की उच्च मांग को देखते हुए होम डिलवरी करने पर विचार कर रही है।देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन किया था, जिसके बाद शराबों की दुकानों पर ताला लग गया था।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश को 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान शराब की दुकाने बंद रही हैं, हालांकि अभी हाल ही में कुछ शराब की दुकानों को खोलने के अनुमति दी गई है। इस दौरान ठेकों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। वहीं, भारतीय फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने लॉकडाउन के दौरान शराब की उच्च मांग को देखते हुए होम डिलवरी करने पर विचार कर रही है।

Zomato ने पहले से ही किराने की डिलीवरी शुरू कर दी है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लगे प्रतिबंध से कुछ रेस्तरां को बंद कर दिया और लोगों ने बीमारी बढ़ने के डर से भोजन को बाहर से ऑर्डर करने में संकोच किया। इस बीच उसने नए रास्तों की तलाश की है। 

देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन किया था, जिसके बाद शराबों की दुकानों पर ताला लग गया था। इसके बाद  इस सप्ताह फिर से खोलने की अनुमति दी गई, जिससे कुछ शहरों में दुकानों के बाहर शराब खरीदने के लिए हजारों लोगों की कतारें देखी गई और पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करवाने में पसीनें छूट गए। कई जगह उसे लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

वर्तमान में भारत में शराब की होम डिलीवरी के लिए कोई कानूनी प्रावधान नहीं है, कुछ ऐसा है कि उद्योग संगठन इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) Zomato और अन्य के साथ संयोजन के रूप में इसे बदलने की पैरवी कर रहा है।

जोमैटो के सीईओ मोहित गुप्ता ने ISWAI को एक बिजनेस प्रपोजल में कहा है कि हम मानते हैं कि एक प्रौद्योगिकी-सक्षम होम डिलीवरी आधारित समाधान शराब की खपत को बढ़ावा दे सकता है। अल्कोहल पीने की कानूनी उम्र राज्यों में अलग-अलग होती है, जिसमें 18 से 25 साल के बीच शुरू होती। Zomato उन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर काम करेगा जहां COVID -19 से अपेक्षाकृत कम प्रभावित हैं। 

इस संबंध में गुप्ता ने अप्रकाशित दस्तावेज में लिखा है और अप्रैल के मध्य में ISWAI को प्रस्तुत किया है, जिसपर रायटर की नजर पड़ी है। हालांकि इस संबंध में Zomato ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

Web Title: Zomato may now deliver liquor for you amid lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे