आप विधायक ने मुखर्जी नगर की घटना पर अमित शाह से पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

By भाषा | Published: June 20, 2019 02:55 AM2019-06-20T02:55:52+5:302019-06-20T02:55:52+5:30

उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक टैम्पो चालक और उसके बेटे की पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से बुरी तरह से ‘पिटाई’ कर दी थी।

You MLA demanded action from Shah on police personnel on the incident of Mukherjee Nagar | आप विधायक ने मुखर्जी नगर की घटना पर अमित शाह से पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

आप विधायक ने मुखर्जी नगर की घटना पर अमित शाह से पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने मुखर्जी नगर की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक टैम्पो चालक और उसके बेटे की पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से बुरी तरह से ‘पिटाई’ कर दी थी। इससे पहले चालक ने पुलिस कर्मियों पर कथित रूप से तलवार से हमला कर दिया था।

शाह को लिखे पत्र में आप विधायक ने कहा, ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि गृह मंत्री राष्ट्रीय राजधानी की कानून एवं व्यवस्था को देखेंगे और कड़े कदम उठाएंगे ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से नहीं हों।’’

उन्होंने गृह मंत्री से घटना में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया। गौरतलब है कि रविवार की शाम, टैम्पो चालक सरबजीत सिंह और पुलिसकर्मियों के बीच झगड़ा हो गया था।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने बताया कि मामले से निपटने में गैर पेशेवर रवैया अपनाने के लिए दो सहायक उपनिरीक्षकों समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। 

Web Title: You MLA demanded action from Shah on police personnel on the incident of Mukherjee Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे