महाकुंभ के जरिए देश में आध्यात्मिक एजेंडे को धार देंगे योगी, उनके दोनों उप मुख्यमंत्री राज्यों में रोड शो करने जाएंगे
By राजेंद्र कुमार | Published: November 30, 2024 05:49 PM2024-11-30T17:49:56+5:302024-11-30T17:49:56+5:30
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कई मंत्रियों को दूसरे प्रदेशों में जाकर महाकुंभ की ब्रांडिंग करने का टास्क दिया है, जिसके चलते योगी सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री देश के कई राज्यों में रोड शो करेंगे।
लखनऊ: देश में बंटोगे तो कटोगे नारे का जादू चलाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश में हिंदुत्व के आध्यात्मिक एजेंडे को धार देते हुए प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ की ब्रांडिंग करेंगे। योगी सरकार के मंत्री भी इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कई मंत्रियों को दूसरे प्रदेशों में जाकर महाकुंभ की ब्रांडिंग करने का टास्क दिया है, जिसके चलते योगी सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री देश के कई राज्यों में रोड शो करेंगे। राज्यों में रोड शो करने के दौरान यह दोनों उप मुख्यमंत्री उस राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके अलावा महाकुंभ का प्रचार करने के लिए कुछ मंत्रियों को विदेश भी भेजा जाएगा।
मोदी-योगी मंत्र का मतलब समझाएंगे :
देश में महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, गोवा, बेंगलुरु, कोलकाता, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, इंदौर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, पटना, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई आदि शहरों में रोड शो की तैयारी कर ली गई है। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुसार, इन सभी राज्यों में सरकार में मंत्री महाकुंभ का प्रचार-प्रसार करते हुए हिंदुत्व और सुशासन के बारे में भी लोगों को बताएंगे। कैसे राज्य में धार्मिक स्थलों को भव्य और बेहतर बनाकर हिन्दुत्व के भावना को मजबूत किया जा रहा है, इसका भी जिक्र करेंगे। वाराणसी में बने बाबा विश्वनाथ धाम और अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर की विशेषताओं को भी इस दौरान बताया जाएगा।
इसके साथ ही योगी सरकार के मंत्री मोदी-योगी द्वारा दिए गए बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे मंत्र का मतलब भी समझाएंगे। हिंदुत्व और सुशासन का भी यह मंत्री जिक्र कर यह बताएंगे कि इस बार होने वाला महाकुंभ कैसे हिंदू समाज के लिए अहम है और योगी सरकार इस महाकुंभ को दुनिया भर में प्रचारित प्रसारित करने के लिए क्या कर रही है। मंत्रियों के राज्यों में होने वाले रोड शो और छोटी-छोटी सभाओं में यूपी में कानून के राज और अपराधियों के खिलाफ अभियानों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
वर्ष 2017 से लेकर अब तक यूपी में हुए निवेश आदि के बारे में भी दूसरे प्रदेश की जनता को बताया जाएगा। सुरेश खन्ना का कहना है कि महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर सबसे अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का रिकॉर्ड इस बार बनेगा। महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। महाकुंभ में लोगों की सुरक्षा के लिए इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही मेले की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।