योगी आदित्यनाथ का पीएमजीएसवाई सड़कों का उद्घाटन करना, नियमों का उल्लंघन : दानिश अली

By भाषा | Published: September 15, 2021 06:41 PM2021-09-15T18:41:25+5:302021-09-15T18:41:25+5:30

Yogi Adityanath to inaugurate PMGSY roads, a violation of rules: Danish Ali | योगी आदित्यनाथ का पीएमजीएसवाई सड़कों का उद्घाटन करना, नियमों का उल्लंघन : दानिश अली

योगी आदित्यनाथ का पीएमजीएसवाई सड़कों का उद्घाटन करना, नियमों का उल्लंघन : दानिश अली

नयी दिल्ली, 15 सितंबर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनी कुछ सड़कों का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जाने पर बुधवार को कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का उद्घाटन हमेशा से स्थानीय सांसद द्वारा किया जाता रहा है और मुख्यमंत्री का कृत्य स्पष्ट तौर पर नियमों का ‘उल्लंघन’ हैं।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य दानिश अली ने ट्वीट किया, ‘‘योगी आदित्यनाथ जी चुनाव जीतने को इतने आतुर क्यों हैं? प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों का शिलान्यास/लोकार्पण, जो हमेशा स्थानीय सांसद करते है, आज आप के द्वारा किया गया। ये न केवल सांसदों का अपमान है बल्कि संवैधानिक प्रावधानों एवं नियमों का खुला उल्लंघन भी है।’’

उन्होंने ट्वीट के साथ उस सरकारी पत्र को भी साझा किया जिसके मुताबिक पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन स्थानीय सांसद द्वारा किए जाना चाहिए।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अलीगढ़ से चुनावी एजेंडा सेट कर दिया है। अब 14 दिन में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान व किसानों की आय दो-गुना करने के वादे को कोई याद ना दिलाये। देशहित में बहुसंख्यक समाज में सिर्फ़ भय का महौल बनायें। ‘नये भारत’ में चुनाव जीतने का यह एक ‘रामबाण नुस्ख़ा’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi Adityanath to inaugurate PMGSY roads, a violation of rules: Danish Ali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे