अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए झारखंड से सभी परिवार दें एक ईट और 11 रुपये: योगी आदित्यनाथ

By विनीत कुमार | Published: December 14, 2019 10:54 AM2019-12-14T10:54:00+5:302019-12-14T10:57:18+5:30

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन विधेयक का भी मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है।

Yogi Adityanath says Every family in Jharkhand should contribute one brick and Rs 11 for Ram Temple in Ayodhya | अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए झारखंड से सभी परिवार दें एक ईट और 11 रुपये: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने झारखंड चुनावी रैली में किया राम मंदिर का जिक्र (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड की चुनावी रैलाी में योगी आदित्यनाथ ने किया राम मंदिर का जिक्रयोगी ने नागरिकता संशोधन विधेयक का भी मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य के लोगों से राम मंदिर बनाने के लिए हर परिवार से 11 रुपये और एक ईट का योगदान करने को कहा है। योगी ने गिरिडीह में बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो के लिए आयोजित रैली में ये बात कही।

योगी ने साथ ही कहा कि 500 साल पुराने विवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सुलझाया जा सका। योगी ने साथ ही आरोप लगाया कि कांग्रेस-आरजेडी सहित कई पार्टियां नहीं चाहती थी कि इस विवाद का हल निकले।


अयोध्या में मंदिर के लिए 11 रुपये और एक शिला

योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली में कहा, अयोध्या में बहुत जल्द एक भव्य राम मंदिर बनेगा। मैं सभी झारखंड वासियों को आमंत्रित करूंगा और घर से राम मंदिर के लिए एक शिला और 11 रुपये जाना चाहिए।’ योगी ने साथ ही कहा, ‘मैं उस प्रदेश से आता हूं जिसने भगवान राम दिया और उनके शासन की प्रणाली को रामराज्य कहा गया, जिसमें नीतियां गरीब, युवा, महिला और समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए बगैर भेद के बनाई जाती हैं। वही कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।’

यूपी के मुख्यमंत्री ने नागरिकता संशोधन विधेयक का भी मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। योगी ने कहा, 'ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई और पारसी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में यातना दी गई और शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआईएमल जैसी पार्टियां इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।'

Web Title: Yogi Adityanath says Every family in Jharkhand should contribute one brick and Rs 11 for Ram Temple in Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे