पीएम मोदी से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ पहुंचे जेपी नड्डा से मिलने, पत्रकारों से नहीं की कोई बात

By भाषा | Published: June 11, 2021 12:33 PM2021-06-11T12:33:12+5:302021-06-11T12:35:31+5:30

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वे दो दिनों के लिए दिल्ली में हैं। पीएम मोदी से उनकी किस संबंध में बात हुई, इसे लेकर जानकारी सामने अभी नहीं आ सकी है।

Yogi Adityanath meets PM Modi | पीएम मोदी से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ पहुंचे जेपी नड्डा से मिलने, पत्रकारों से नहीं की कोई बात

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले योगी आदित्यनाथ (फोटो-एएनआई)

Highlightsयूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अचानक दिल्ली पहुंचे थे, कल अमित शाह से हुई थी मुलाकातउत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रमंडल विस्तार की लगाई जा रही हैं अटकलेंसूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकते हैं

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

सवा घंटे से अधिक समय की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों से कोई संवाद नहीं किया और सीधे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने उनके आवास की ओर निकल गए।

दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और विभिन्न मुद्दों पर उनसे तकरीबन डेढ़ घंटे चर्चा की थी।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ!

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नड्डा से मुलाकात के बाद योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।

अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी। दोनों नेताओं ने इस दौरान राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात की थी।

इसके बाद योगी आदित्यनाथ के अचानक दिल्ली पहुंचने और उनकी इन मुलाकातों के दौर को भाजपा की, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है।

Web Title: Yogi Adityanath meets PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे